विश्व नेताओं की नजर में ऐसे थे हेल्मुट कोल
अतीत और वर्तमान के विश्व नेताओं ने पूर्व जर्मन चांसलर हेल्मुट कोल को श्रद्धांजलि दी और उन्हें एकजुट करने वाला और यूरोपीय देशभक्त बताया.
अंगेला मैर्केल, जर्मन चांसलर
"हेल्मुट कोल के बिना मेरी अपनी जिंदगी बिल्कुल अलग होती, मौके और संभावनाएं देने के लिए शुक्रिया."
जाँ क्लोद युंकर, ईयू आयोग प्रमुख
"हेल्मुट कोल जर्मन देशभक्त थे, लेकिन वे यूरोपीय देशभक्त भी थे, उनके लिए जर्मन होने और यूरोपीय होने में कोई विरोधाभास नहीं था."
अंटोनियो तयानी, अध्यक्ष यूरोपीय संसद
"मानवता में उनका विश्वास हम यूरोपियनों के गहरे मेलमिलाप का आधार है."
डोनाल्ड टुस्क, ईयू मंत्रिपरिषद के अध्यक्ष
"उनकी दूरदर्शिता जर्मन सीमा और जर्मन हितों से बहुत परे तक जाती थी."
बिल क्लिंटन, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति
"मैं इस इंसान को प्यार करता था क्योंकि वह ऐसी दुनिया बनाना चाहता था जहां किसी का वर्चस्व न हो."
इमानुएल माक्रों, फ्रांसीसी राष्ट्रपति
"मेरी पीढ़ी के लिए हेल्मुट कोल यूरोप के इतिहास का हिस्सा हैं. उस अनुभव के बिना हम यहां नहीं होते, वे साहसिक, ऐतिहासिक कदम थे."
दिमित्री मेद्वेदेव, रूसी प्रधानमंत्री
"इस घर को बनाना अब हमारी जिम्मेदारी है, यह बोझ सभी यूरोपीय राज्य और सरकार प्रमुखों के कंधों पर है."
फेलिपे गोंजालेस, पूर्व पुर्तगाली प्रधानमंत्री
"उनमें दोस्ती के लिए अहसास था और दोस्ती का मतलब उनके लिये भरोसा भी था. वे यूरोपीय जर्मनी की बात करते थे और कभी जर्मन यूरोप नहीं देखना चाहते थे."