1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीजा प्रक्रिया को आसान बनाएंगे भारत पाक

२४ जून २०११

भारत और पाकिस्तान में विदेश सचिव स्तर की वार्ता के दौरान आवाजाही को आसान बनाए जाने पर सहमति हुई है. आतंकवादी गतिविधियों और मुंबई हमले पर पाकिस्तान में मुकदमे की धीमी रफ्तार पर भारत ने चिंता जताई है.

https://p.dw.com/p/11iT8
तस्वीर: AP

गुरुवार को इस्लामाबाद में विदेश सचिव निरुपमा राव ने पाकिस्तानी समकक्ष सलमान बशीर के साथ पहले दौर की बातचीत शुरू की. इस बैठक को तीन हिस्सों में बांटा गया. भारत और पाकिस्तान एक साझा समूह बनाने के प्रयासों में जुटे हैं जिससे मौजूदा वीजा प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा. अगर दोनों देशों में सहमति बन जाती है तो यह पहली बार होगा जब भारत और पाकिस्तान में वीजा दिए जाने में उदार रुख अपनाया जाएगा. भारत ने पत्रकारों, व्यवसायियों, 12 साल से कम उम्र के बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और इलाज के लिए आने वाले मरीजों को आसानी से वीजा दिए जाने का प्रस्ताव रखा है.

Pakistan Indien Fischer
तस्वीर: DW

कई शहरों का वीजा

इस पेशकश के मुताबिक जो वीजा दिया जाएगा वह किसी एक खास शहर का नहीं होगा और वीजाधारक अन्य शहरों में आ जा सकेगा. भारत का कहना है कि जो कोई मान्य वीजा के साथ दो साल के भीतर फिर भारत आएगा तो उसकी पृष्ठभूमि से जुड़ी सुरक्षा जांच की जरूरत नहीं होगी. भारत के मुताबिक इस प्रक्रिया में बहुत समय लगता है.

भारतीय पक्ष के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने कहा, "हम चाहते हैं कि दोनों देशों के लोगों में आपसी संपर्क बढ़े. इसलिए हम वीजा व्यवस्था को और आसान बनाने की कोशिश कर रहे हैं."

अभी तक की शर्तों के मुताबिक पाकिस्तानी नागरिक भारत में उसी शहर से वापस पाकिस्तान जा सकता है जहां वह पाकिस्तान से आया हो. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और पाकिस्तानी नागरिकों को दूसरे शहरों से भी लौटने की इजाजत होगी.

आतंकवाद पर भी बात

द्विपक्षीय बातचीत में शांति और सुरक्षा, जम्मू कश्मीर और दोस्ताना आदान प्रदान को बढ़ावा देने पर बात होनी है. विष्णु प्रकाश ने बताया, "शांति और सुरक्षा से जुड़े सभी मुद्दों पर वार्ता हुई है. आतंकवाद एक ऐसा मुद्दा है जिससे दोनों देश पीड़ित हैं और शांति, सुरक्षा के लिए यह बेहद प्रासंगिक है."

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तहमीना जनुजा के मुताबिक विदेश सचिवों के बीच वार्ता काफी दोस्ताना माहौल में हुई. जब उनसे पूछा गया कि मुंबई हमले और समझौता ट्रेन धमाके पर क्या चर्चा हुई तो उन्होंने कहा कि शांति और सुरक्षा से जुड़े हर पहलू पर बात हुई है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी