वीडियो: ऐसे झटकों से होते हैं रेल हादसे
२४ मार्च २०१७इस वीडियो को देखकर पता चलता है कि पटरियां लचर होने पर ट्रेन किस मुश्किल से गुजरती है. वीडियो में 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलती ट्रेन के पहिये का वीडियो है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे तेज रफ्तार हासिल करते ही खराब ज्वाइंट्स के चलते पहिये उछलने लगते हैं.
बढ़िया सस्पेंशन के चलते पहिये और बोगी इस झटके को बर्दाश्त कर लेते हैं. लेकिन अगर सस्पेंशन में खराबी हो तो सुरक्षा खतरे में पड़ेगी. एक बार उछला हुआ पहिया अगर पटरी पर नहीं लौटा तो ट्रेन हादसे की शुरुआत होगी. सबसे पहले एक बोगी पटरी से उतरेगी और फिर उसके पीछे की बोगियां.
हाई स्पीड रेलवे ट्रैक बनाते समय इस बात का खास ध्यान रखा जाता है कि पटरियों के ज्वाइंस बिल्कुल वेल्डिंग फ्री कंडीशन में हों. इसके अलावा पटरियों को बेहद मजबूती से जमीन पर कसा जाता है. भारत के ज्यादातर रेलवे ट्रैक आज भी लकड़ी के ऊपर से गुजरते हैं. लकड़ी के ऐसे स्लैब बहुत ज्यादा रफ्तार को बर्दाश्त नहीं कर पाते.
(ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक रेल रूट)