1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: डूबे जहाज से जिंदा निकले शख्स की दास्तान

२५ जुलाई २०१६

अटलांटिक महासागर में एक जहाज डूबा. तीन दिन बाद जब राहतकर्मी जहाज के मलबे तक पहुंचे तो वहां चमत्कार दिखाई पड़ा.

https://p.dw.com/p/1JVJD
तस्वीर: BORIS HORVAT/AFP/GettyImages

दूसरे जहाजों को खींचने वाला जहाज अटलांटिक की गहराई में उल्टा पड़ा था. हादसे में 11 क्रू मेम्बर मारे जा चुके थे. राहत और बचाव दल को जहाज के मलबे का सटीक पता लगाने में तीन दिन लगे. तीन दिन बाद जब दक्षिण अफ्रीकी गोताखोरों की टीम जहाज के मलबे तक पहुंची, तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि कोई जिंदा मिलेगा. आखिर पानी के भीतर कोई इंसान तीन कैसे जिंदा रह सकता है.

लेकिन इसके बाद जो हुआ वो किसी चमत्कार से कम नहीं था. मलबे के बीचोबीच 29 साल के हैरिसन ओडजेब्गा ओकेन मिले, वो भी जिंदा. ओकेन पानी में आधे डूबे थे और आधा शरीर हवा में था. यह हवा डूबे जहाज में फंसी रह गई. ओकेन को इसी हवा ने जिंदा रखा.

राहतकर्मियों ने सबसे पहले उन्हें ताजा पानी दिया. उसके बाद ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद से ओकेन को ऊपर लाया गया. तीन साल बाद भी ओकेन को उस हादसे की बुरी यादें सताती हैं. अब वो समंदर के नाम से घबराते हैं. कभी चालक दल के सदस्य रहे ओकेन अब एक रेस्तरां के किचन में कुक का काम करते है.

मई 2013 में हुई इस घटना को आज भी सबसे हैरतंगेज घटनाओं में गिना जाता है.