वीडियो: डूबे जहाज से जिंदा निकले शख्स की दास्तान
२५ जुलाई २०१६दूसरे जहाजों को खींचने वाला जहाज अटलांटिक की गहराई में उल्टा पड़ा था. हादसे में 11 क्रू मेम्बर मारे जा चुके थे. राहत और बचाव दल को जहाज के मलबे का सटीक पता लगाने में तीन दिन लगे. तीन दिन बाद जब दक्षिण अफ्रीकी गोताखोरों की टीम जहाज के मलबे तक पहुंची, तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि कोई जिंदा मिलेगा. आखिर पानी के भीतर कोई इंसान तीन कैसे जिंदा रह सकता है.
लेकिन इसके बाद जो हुआ वो किसी चमत्कार से कम नहीं था. मलबे के बीचोबीच 29 साल के हैरिसन ओडजेब्गा ओकेन मिले, वो भी जिंदा. ओकेन पानी में आधे डूबे थे और आधा शरीर हवा में था. यह हवा डूबे जहाज में फंसी रह गई. ओकेन को इसी हवा ने जिंदा रखा.
राहतकर्मियों ने सबसे पहले उन्हें ताजा पानी दिया. उसके बाद ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद से ओकेन को ऊपर लाया गया. तीन साल बाद भी ओकेन को उस हादसे की बुरी यादें सताती हैं. अब वो समंदर के नाम से घबराते हैं. कभी चालक दल के सदस्य रहे ओकेन अब एक रेस्तरां के किचन में कुक का काम करते है.
मई 2013 में हुई इस घटना को आज भी सबसे हैरतंगेज घटनाओं में गिना जाता है.