वीरेंद्र सहवाग टेस्ट के नंबर 1 बल्लेबाज
८ जून २०१०इस रैंकिंग में टेस्ट मैचों में भारत का दबदबा साफ दिखता है. ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले वीरू पहले नंबर पर हैं और उनके खाते में 863 अंक हैं. दक्षिण अफ्रीका के क्लासिक बल्लेबाज हाशिम अमला ने तेजी से सीढ़ियां चढ़ते हुए दूसरे नंबर पर कब्जा कर लिया है. उनके पास 842 अंक हैं, जबकि श्रीलंका के महेला जयवर्धने 836 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
इस रैंकिंग से साफ है कि ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज पहले तीन स्थानों पर जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाया है. पहले 10 बल्लेबाजों में भारत के पास दो और स्थान हैं. छठे नंबर पर वीरू के साथी और दिल्ली के खब्बू बल्लेबाज गौतम गंभीर हैं, उनके पास 824 अंक हैं, जबकि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सातवें पायदान पर हैं और उनके अंक भी 800 से थोड़ा ज्यादा हैं.
भारत के वीवीएस लक्ष्मण 14वें और राहुल द्रविड़ 16वें नंबर पर बने हुए हैं. जहां तक गेंदबाजी का सवाल है, भारत के जहीर खान छठे नंबर पर हैं. लेकिन इंग्लैंड के फिरकी मास्टर ग्रेम स्वान ने तीसरा नंबर हासिल कर सबको चौंका दिया है. वह मोहम्मद आसिफ और मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़ चुके हैं.
टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया की बादशाहत कायम है. भारतीय टीम के पास सबसे ज्यादा 124 अंक हैं. दक्षिण अफ्रीका के पास 120 और वह दूसरे नंबर पर है, जबकि तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग की ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम है. दक्षिण अफ्रीका के पास दूसरा नंबर बचाए रखने की बड़ी चुनौती है. उसे वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने हैं.
दूसरे नंबर पर बने रहने के लिए दक्षिण अफ्रीका को सीरीज जीतना जरूरी है. अगर सीरीज ड्रॉ रहा तो वह ऑस्ट्रेलिया से नीचे तीसरे नंबर पर खिसक जाएगी और अगर हार गई तो चौथे पर. वैसी सूरत में श्रीलंका तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगा. हालांकि वेस्ट इंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने वनडे मैचों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और ऐसे में उम्मीद है कि वह दूसरे नंबर पर कायम रह सकती है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य