वेबर छोड़ेंगे फॉर्मूला वन
२७ जून २०१३वेबर ने पोर्शे के साथ कई सालों का करार किया है, जिसके तहत वे ले मौं 24 आवर्स और स्पोर्ट कार वर्ल्ड इन्ड्योरेंस चैंपियनशिप में पोर्शे की ओर से हिस्सा लेंगे. अपने फैसले की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा, "मैं फॉर्मूला वन में अपने समय के बाद इस चुनौती का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. पोर्शे निश्चित तौर पर ऊंचे लक्ष्य रखेगा. मैं दुनिया की सबसे तेज स्पोर्ट कारों में से एक का पाइलट बनने को बेताब हूं."
ऑस्ट्रेलिया के 36 वर्षीय ड्राइवर ने फॉर्मूला वन में 12 साल गुजारे हैं. उन्होंने नौ रेस जीते हैं और दो बार चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर रहे हैं. उन्होंने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, "पोर्शे ने निर्माता के रूप में रेस का इतिहास लिखा है और वह उच्चतम स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन और तकनीक के लिए जाना जाता है."
वेबर के जाने से रेड बुल की टीम में तीन साल से चैंपियन सेबास्टियान फेटल के साथी की जगह खाली हो गई है. लोटस टीम के किमी राइकोनेन, जो एक बार फॉर्मूला चैंपियन रह चुके हैं, इस जगह के तगड़े दावेदार हैं.
इस हफ्ते सिल्वरस्टोन में रेड बुल की घरेलू रेस ब्रिटिश ग्रां प्री हो रही है, जबकि एक हफ्ते बाद नुएरबुर्ग रिंग पर फेटल के लिए घरेलू रेस जर्मन ग्रां प्री होगी. फेटल इन दोनों रेसों को जीत कर अपने प्रतिद्वंद्वियों के साथ अंतर बढ़ाना चाहते हैं. तीन सप्ताह पहले कनाडा में हुई जीत के बाद वे फरारी के फर्नांडो अलोंसो से 36 प्वाइंट आगे हैं जबकि मर्सिडिज के लुइस हैमिल्टन के साथ उनका अंतर 44 और राइकोनेन के साथ 55 प्वाइंट का अंतर है.
फेटल ने 2009 में ब्रिटिश ग्रां प्री जीती थी, जबकि उनके साथ मार्क वेबर की 2010 और 2012 में जीत हुई. फेटल ने अपनी चुनौतियों के बारे में कहा, "अनजाने ब्रिटिश मौसम के अलावा सिल्वरस्टोन में ब्रिटिश ग्रां प्री इस सीजन का हाइलाइट और मेरे पसंदीदा ट्रैक में से एक है. यह हमारी मिल्टन केन्स फैक्टरी से 30 किलोमीटर दूर है और यह असली चुनौती है."
अलोंसो यहां 2011 में जीते. फरारी के प्रिंसिपल स्टेफानो डोमेनिकाली ने 2011 में अलोंसो की जीत को अपने करियर की महानतम जीतों में बताया है. "हमारा लक्ष्य अगली तीन रेसों में इस अंतर को कम करना है. मैं समझता हूं कि हम सिल्वरस्टोन में प्रतिस्पर्धा में रहेंगे, जैसा कि हम इस ट्रैक पर पिछली रेसों में थे, लेकिन बहुत से कारकों पर ध्यान देना होगा."
एमजे/एमजी (डीपीए, रॉयटर्स)