वेस्ट इंडीज को कमजोर बताने से खुश नहीं रैना
११ जून २०११महेंद्र सिंह धोनी की जगह भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे रैना का मानना है कि उनकी नौजवान टीम के प्रदर्शन को कम करके नहीं आंका जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "पहले आपने हमें नौजवान टीम कह दिया. अब आप कह रहे हैं कि विरोधी बहुत कमजोर हैं."
रैना इस बात पर जोर देते हैं कि उनके खिलाड़ी बहुत अच्छा खेल रहे हैं. टीम के कोच डंकन फ्लेचर भी इस बात से सहमत नहीं हैं कि कमजोर विरोधी की वजह से टीम का प्रदर्शन अच्छा है. फील्डिंग के ढीले प्रदर्शन पर एक सवाल पर तो वह गुस्से में ही आ गए. उन्होंने कहा, "ये लड़के खिलाड़ी हैं, मशीन नहीं. एक दो गलतियां तो होंगी ही."
कोच फ्लेचर वेस्ट इंडीज को कमजोर टीम मानने से इनकार करते हैं. उन्होंने कहा, "मैं नहीं मानता कि वे कमजोर हैं. वह एक अंतरराष्ट्रीय टीम है. उसमें ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है."
फ्लेचर कहते हैं कि मौजूदा भारतीय टीम का प्रदर्शन वहां प्रतिभा की बहुलता को साबित करता है. उन्होंने कहा, "इससे पता चलता है कि भारत के पास इस वक्त कितनी प्रतिभा है. इससे भारत में क्रिकेट के स्तर का पता चलता है. आईपीएल से निश्चित तौर पर काफी फायदा हुआ है. प्रतिभा का यह खजाना भारत के लिए बेशक फायदेमंद है."
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ए कुमार