वेस्टरवेले ने की सीधी मध्यपूर्व वार्ता की वकालत
२३ मई २०१०अपने मध्य पूर्व दौरे पर जर्मन विदेश मंत्री गीडो वेस्टरवेले मिस्र के राष्ट्रपति होसनी मुबारक से मिले हैं. मध्यपूर्व के वरिष्ठतम नेताओं में शामिल होसनी मुबारक से मिलने के बाद जर्मन विदेश मंत्री ने उन्हें बड़ा बुद्धिमत्ता वाला व्यक्तित्व बताया जिनकी नज़रें भविष्य पर हैं.
वेस्टरवेले ने कहा कि उन्हें खुशी है कि ऑपरेशन के बाद राष्ट्रपति अच्छे स्वास्थ्य में है. पिछले दिनों अटकलें थीं कि 1981 से सत्तारूढ़ 82 वर्षीय राष्ट्रपति मुबारक का स्वास्थ्य अच्छा नहीं है. उन्होंने पिछले दिनों जर्मनी में ऑपरेशन कराया था.
मुबारक से भेंट के बाद गीडो वेस्टरवेले जॉर्डन गए जहां उन्होंने विदेश मंत्री नासेर जूदेह से बातचीत की और शाह अब्दुल्लाह द्वितीय से मिले. अपने इस मध्यपूर्व दौरे के अंत में जर्मन विदेश मंत्री सीरिया गए जहां दमिश्क में उनकी विदेश मंत्री वालिद अल मुअल्लिम से मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया पर चर्चा हुई. वेस्टरवेले ने राष्ट्रपति बशर अल असद से भी भेंट की. जर्मन विदेश मंत्री ने कहा कि उन्हें सीरिया से मध्यपूर्व शांति प्रक्रिया में छोटे क़दमों के समर्थन की उम्मीद है. ग़ज़ा पट्टी में सत्तारूढ़ हमास के प्रमुख खालेद मशाल सीरिया में रहते हैं.
शुक्रवार को लेबनान के दौरे के साथ शुरू हुई मध्यपूर्व यात्रा का लक्ष्य इस्राएलियों और फ़लीस्तीनियों के बीच शांति प्रक्रिया को जारी रखने के लिए अप्रत्यक्ष वार्ता का समर्थन है. अमेरिकी मध्यस्थता में दोने पक्ष दो देशों वाले भावी समाधान की संभावना तलाश रहे हैं.
जर्मन सरकार ने फ़लीस्तीनियों के साथ एक स्टीयरिंग ग्रुप बनाया है जो फ़लीस्तीनी इलाक़ों में कार्यक्षम संरचना का आधार बनाएगा. इस संरचना के बिना के बिना राज्य के रूप में फ़लीस्तीन का काम करना संभव नहीं होगा.
रिपोर्ट: एजेसियां/महेश झा
संपादन: आभा मोंढे