1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शराब का विज्ञापन ठुकराने पर सचिन की तारीफ

२८ दिसम्बर २०१०

शराब कंपनी के विज्ञापन का भारी भरकम ऑफर ठुकराने पर महाराष्ट्र सरकार ने सचिन तेंदुलकर की जम कर तारीफ की है. सरकार ने कहा कि मास्टर ब्लास्टर ने पैसों के लिए अपने सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं किया और यह एक बड़ी बात है.

https://p.dw.com/p/zqaV
युवाओं के रोल मॉडल सचिनतस्वीर: AP

सचिन को लिखे एक पत्र में महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री शिवाजीराव मोघे ने उनके फैसले का स्वागत किया है. मोघे का कहना है, "हम सचिन की तारीफ करते हैं कि वह परोक्ष रूप से सरकार की मदद कर रहे हैं, जो नशा मुक्ति योजनाएं चला रही है. वह दूसरों के लिए मिसाल भी कायम कर रहे हैं."

सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में एक बड़ी शराब कंपनी के विज्ञापन का ऑफर ठुकरा दिया है. रिपोर्टें हैं कि इस कंपनी ने 20 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा था. मोघे का कहना है कि सचिन करोड़ों युवाओं के आदर्श हैं और उन्होंने दिखा दिया है कि वह समाज के एक जिम्मेदार नागरिक हैं और इतनी बड़ी रकम को न कह कर उन्होंने अपने सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं किया है.

मंत्री ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि दूसरे मशहूर लोग भी सचिन से सीख लेते हुए समाज को नशा मुक्त करने में मदद करेंगे."

हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारत में सबसे बड़े शराब कारोबारी विजय माल्या की कंपनी के साथ तीन साल के लिए 26 करोड़ रुपये की डील की है.

महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में नशामुक्ति योजनाएं शुरू की हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें