1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाल्के ने वैलेंसिया को 3-1 से हराया

१० मार्च २०११

जर्मनी के फुटबॉल क्लब शाल्के की टीम चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल तक पहुंच गई है. बुधवार के मैच में शाल्के 04 ने वैलेंसिया को हराया.

https://p.dw.com/p/10WjZ
शाल्के के फारफानतस्वीर: AP

इससे पहले 2008 में शाल्के चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे. मैच के शुरू होने के 17 मिनट के अंदर ही वैलेंसिया के रिकार्दो कोस्ता ने एक शानदार गोल दागा और शाल्के को दबाव में डाल दिया. हाफटाइम से पहले शाल्के की टीम कुछ ज्यादा नहीं कर पाई लेकिन खेल के दोबारा शुरू होने के लगभग सात मिनट बाद स्ट्राइकर मारियो गावरानोविच ने शाल्के के लिए पहला गोल दागा और टीम को वैलेंसिया की बराबरी में लाए. उसके बाद जेफरसन फारफान ने लगातार दो गोल दागकर टीम को अहम जीत दिलाई.

Fussball Champions League Schalke 04 Valencia Felix Magath
फीलिक्स मागाथतस्वीर: AP

शाल्के के कोच फीलिक्स मागाथ ने कहा, "शुरू से ही दबाव बढ़ाने में दिक्कत आ रही थी लेकिन 1-0 के स्कोर के बाद हमारे पास कोई चारा नहीं था. हमें गोल करना ही पड़ा".

मैच से पहले मीडिया में ऐसी अफवाहे थीं कि मागाथ सीजन के अंत में शाल्के छोड़ रहे हैं. मीडिया की खबरों को खारिज करते हुए मागाथ ने कहा कि खेल उनके लिए अहम था और पीछे जो भी कुछ चल रहा था उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि नतीजा उनके सामने है. मागाथ ने कहा कि क्लब के साथ उनका समझौता 2013 तक है.

मागाथ जर्मनी की स्टार टीम बायर्न म्यूनिख और वोल्सबुर्ग क्लब के भी कोच रह चुके हैं. बायर्न म्यूनिख को बुंडेस्लीगा जिताने में उनका बड़ा हाथ रहा है. लेकिन इस बार शाल्के के प्रदर्शन से लोग खुश नहीं है. जर्मन लीग फुटबॉल बुंडेस्लीगा में शाल्के पहले नंबर पर बोरुसिया डॉर्टमुंड से 31 अंक पिछे हैं. लेकिन बुधवार के बाद क्लब के प्रमुख और फैंस के चेहरे खिल उठे हैं. क्लब के प्रमुख क्लेमेंस टोएनीज ने मागाथ के इस्तीफे के बारे में कुछ न कहते हुए मीडिया को बताया कि वे क्वार्टर फाइनल मैचों का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी