शावेज का कैंसर और अटकलों का बाजार
२८ जुलाई २०११कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि शावेज ने अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनावों से पहले पहली अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए कैंसर का 'ड्रामा' रचा है. शावेज ने टीवी पर इस तरह की बातों पर कहा, "वे कहते हैं कि मैं नाटक कर रहा हूं. पहले वे लोग खुशी मना रहे थे कि शावेज मर रहा है और अब वे कह रहे हैं कि मैं दिखावा कर रहा हूं."
शावेज को कैंसर का इलाज कराने के लिए हाल में दो बार क्यूबा का दौरा करना पड़ा. तब से उन्हें लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं, लेकिन शावेज खुद को पूरी तरह फिट बताते हैं और उन्हें अगले साल राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने का पूरा भरोसा है.
शावेज का 'पुनर्जन्म'
गुरुवार को अपना 57वां जन्मदिन मनाने जा रहे शावेज ने कहा कि वह तकरीबन ठीक हो गए हैं लेकिन अभी उन्हें दो बार और कीमोथेरेपी करानी होगी और उनके बाल भी जल्द गायब हो सकते हैं. शावेज ने अपने कैबिनेट को बताया, "मैंने जीवित रहने का फैसला किया है. मेरा पुनर्जन्म हो रहा है. मैं पितृभूमि की सेवा के लिए नया जीवन शुरू कर रहा हूं."
दुनिया भर में अपने बड़बोलेपन के लिए मशहूर शावेज ने इस बारे में कुछ नहीं बताया कि उनका कैंसर किस तरह का है लेकिन उन्होंने इन अटकलों को खारिज किया की बीमारी की वजह से बतौर राष्ट्रपति उनकी भूमिका खत्म हो सकती है. वह पिछले बारह साल से राष्ट्रपति पद पर कायम हैं. शावेज ने मंगलवार को ही साफ कर दिया कि वह कैंसर के बावजूद अगले साल होने वाला राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे.
उत्तराधिकार पर व्यंग
शावेज ने टीवी पर अपनी छाती और पेट को पीट कर दिखाया ताकि यह पता चले कि उन्होंने कोलोस्ट्रोमी बैग नहीं पहना है. इस तरह शावेज ने उन लोगों को जवाब देना चाहा जो कह रहे हैं कि उन्हें आंत्र संबंधी समस्या है.
वैसे किसी भी बड़े विपक्षी नेता ने यह नहीं कहा है कि शावेज के कैंसर की बात गलत है. असल में शावेज की बीमारी के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन उनकी तबियत को लेकर कई तरह की अटकलें लग रही हैं.
शावेज ने इन अटकलों का भी मजाक उड़ाया कि अगर वह काम करने के काबिल नहीं रहे तो उनकी जगह कौन ले सकता है. अपने बड़े भाई अदन के साथ टीवी पर मौजूद शावेज ने कहा, "हे अदन, तुम दाढ़ी बना कर आए हो, अच्छे कपड़े भी पहने हैं. मुझे लगता है कि तुम मेरी जगह लेने की तैयारी में हो." अदन बैरीनैस राज्य के गवर्नर हैं और राष्ट्रपति के विचारों को आकार देने में अहम किरदार निभाते रहे हैं.
'मैं ही जीतूंगा'
कुछ लोगों का कहना है कि शावेज की बेटी मारिया गैब्रियाला अपने पिता की जगह ले सकती हैं. लेकिन शावेज कहते हैं, मेरी बेटी को इसमें मत घसीटिए. मैं 2012 के चुनाव के लिए उम्मीदवार हूं और फिर जीतने जा रहा हूं.
हाल के दिनों में टीवी और रेडियो पर शावेज ने यह जाहिर करने का कोई मौका नहीं गंवाया है कि सरकार पर अब भी उनका पूरा नियंत्रण है और उनकी तबीयत बेहतर हो रही है. अपनी बाकी कीमोथेरेपियों के बारे में शावेज ने कहा, "जल्द ही आप शावेज को गंजा देखेंगे. कुछ महीनों से बाल गिरने शुरू हो गए हैं. यह बहुत मुश्किल है." शावेज ने कहा कि उनके शरीर से नुकसानदेह कोशिकाएं ऑपरेशन के जरिए हटा दी गई हैं. उनके मुताबिक, मैं वेनेजुएला के सभी लोगों से कहता हूं, बहुत सारी मुश्किलें हैं लेकिन फिर भी हम उनसे निपट लेंगे.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः महेश झा