1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाह रुख और डि कैप्रिओ फॉर्मूला वन के दीवाने

२० मई २०१०

दमदार एक्टिंग के अलावा क्या और भी कोई ऐसी बात है जो बॉलीवुड के सुपरस्टार शाह रुख खान और हॉलीवुड की धड़कन लिओनार्दो डि कैप्रिओ को जोड़ती है. बिल्कुल है. फॉर्मूला वन रेस, जिसके दोनों ही सितारे दीवाने हैं.

https://p.dw.com/p/NSJd
रेसिंग के दीवाने हैं शाह रुख़तस्वीर: Eros International

टाइटैनिक के हीरो और रैसिंग के शौकीन डि कैप्रिओ ने हाल ही में स्विटजरलैंड के बासेल शहर में एक अनूठे रोड शो की शुरुआती की जिसकी मंजिल हैं दुनिया के 15 शहर. इस रोडशो में टेस्ला की खास इलैक्ट्रोनिक स्पोर्ट्स कार शामिल है. इस रोड शो का आयोजन घड़ियों के मशहर ब्रैंड टैग ह्यूअर ने किया है.

मोनाको, मिलान, बुडापेस्ट और वारसा के बाद यह सफर दिल्ली पहुंचा जहां बुधवार को बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान और फॉर्मूला वन ड्राइवर करण चंडोक ने इसे अगली मंजिल पेइचिंग के लिए रवाना कर दिया. इस मौके पर घड़ियों के स्विस ब्रैंड के ब्रैंड एंबेसेडर 44 साल के शाह रुख खान ने फॉर्मूला वन से अपने लगाव को खुलकर जाहिर किया. उन्होंने कहा, "मैं गाड़ियों के कारनामों की तरफ से हमेशा से खिंचता रहा हूं. भारत में इस रोड शो का स्वागत कर मैं बहुत खुश हूं. इससे पता चलता है कि भारत भी आखिरकार फॉर्मूला वन रैसिंग का हिस्सा बन गया है."

Golden Globe Gewinner Leonardo DiCaprio
लिओनार्दो डि कैप्रिओतस्वीर: AP

टैग ह्यूअर के 150 साल पूरे होने के मौके पर शाह रुख खान ने इस बैंड की नई घड़ियों की रेंज को पेश किया. उम्मीद है कि शाह रुख खान टैग ह्यूअर के इस रोड शो के कुछ और पड़ावों पर भी मौजूद रहेंगे जो पैरिस में खत्म होगा.

वैसे फॉर्मूला वन से किंग खान का लगाव पिछले महीने उस वक्त भी जाहिर हुआ जब वह मलेशियन ग्रां प्री के दौरान अचानक सेपांग फॉर्मूला वन रैंसिंग ट्रैक पर पहुंच गए.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह