शाहरुख और ऐश्वर्या पा सकेंगे केला?
८ फ़रवरी २०११हॉलीवुड में अच्छे काम के लिए ऑस्कर मिलता है और खराब काम के लिए दिए जाते हैं रेजी अवॉर्ड. इसी तर्ज पर तीन साल पहले भारत में फिल्मफेयर के जवाब में शुरू किए गए गोल्डन केला अवॉर्ड. इस साल 12 मार्च को केला अवॉर्ड दिए जाने हैं. इसके लिए शाहरुख खान को सबसे खराब एक्टर के लिए नॉमिनेशन मिला है. हालांकि उन्हें जिस माई नेम इज खान के लिए इस साल का बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला, उसी के लिए केला अवॉर्ड भी मिल सकता है. उनकी यह फिल्म सबसे खराब फिल्म की दौड़ में भी शामिल है.
पुरुषों में सबसे खराब एक्टिंग के लिए इमरान खान (आई हेट लव स्टोरीज और ब्रेक के बाद), नील नितिन मुकेश (लफंगे परिंदे), जॉन अब्राहम (झूठा ही सही), विवेक ओबरॉय (प्रिंस) और रितिक रोशन (गुजारिश) शाहरुख का मुकाबल करेंगे.
हालांकि ज्यादातर एक्टर यह अवॉर्ड लेने जाते ही नहीं हैं. लेकिन पिछले साल अभिषेक बच्चन अपना अवॉर्ड लेने पहुंच गए और सबको हैरान कर दिया. इस साल उन्हें यह मौका नहीं मिलेगा क्योंकि उन्हें नॉमिनेशन ही नहीं मिला है. फिर भी वह समारोह में जा सकते हैं क्योंकि उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय सबसे खराब एक्ट्रेस की दौड़ में शामिल हैं. उन्हें लिए रावण फिल्म के लिए यह मौका मिला.
सबसे खराब एक्ट्रेस के लिए ऐश्वर्या के मुकाबले में हैं करीना कपूर और काजोल, फिल्म वी आर फैमिली के लिए. इनके अलावा सोनम कपूर (आयशा), दीपिका पादुकोण (हाउसफुल, ब्रेक के बाद), प्रियंका चोपड़ा (अनजाना अनजानी), पाखी टायरवाला (झूठा ही सही) भी दौड़ में हैं.
सबसे खराब फिल्मों के लिए इस बार आठ फिल्मों को नॉमिनेशन मिला है. हाउसफुल, आई हेट लव स्टोरीज, वीर, माई नेम इज खान, तीस मार खां, आयाशा, अनजाना अनजानी और एक्शन रिप्ले में से किसी को यह अवॉर्ड मिल सकता है.
खराब फिल्में बनाने वाले निर्देशकों को भी गोल्डन केला थमाया जाता है. इस बार इस केले के लिए दौड़ में हैं फराह खान (तीस मार खां), अनिल शर्मा (वीर), आशुतोष गोवारिकर (खेलें हम जी जान से), अब्बास टायरवाला (झूठा ही सही), रोहित शेट्टी (गोलमाल 3), संजय लीला भंसाली (गुजारिश), साजिद खान (हाउसफुल) और विपुल शर्मा (एक्शन रिप्ले).
इस साल इस अवॉर्ड समारोह को होस्ट करेंगे जानेमाने एक्टर कॉमेडियन साइरस बारोचा. बारोचा ने मजाक में कहा, "मैंने होस्ट करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि मुझे दो आयोजकों का पैसा देना है."
रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार
संपादनः ए कुमार