शाहरुख बोले, सल्लू कॉपी करते हैं तो करें
१९ मई २०११किंग खान का कहना है कि अपनी फिल्म के सीन की नकल करने से उन्हें कोई परेशानी नही हैं, बल्कि उन्हें तो खुशी है कि उनकी फिल्में इंडस्ट्री के दूसरे लोगों को प्रेरित करती हैं. उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि इसका श्रेय आदित्य चोपड़ा को जाता है और उनकी सराहना की जानी चाहिए.
अच्छा है क्योंकि अपनी फिल्मों से मैं लोगों के चेहरों पर मुस्कान देखना चाहता हूं और अगर मेरी फिल्में उन्हें प्रेरित भी करती हैं तो इससे अच्छी बात क्या होगी."
शाहरुख खान कहते हैं कि मैंने प्यार किया और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (डीडीएलजे) जैसी फिल्मों ने 90 के दशक में रोमांटिक फिल्मों की तस्वीर की बदल दी. सलमान अपनी नई फिल्म में उस सीन को दोबारा पेश करेंगे जिसमें डीडीएलजे में राज (शाहरुख खान) चलती ट्रेन में हाथ पकड़ कर सिमरन (काजोल) को चढ़ाता है. बॉडीगार्ड के लिए यह सीन हाल ही में मुंबई के सेंट्रल स्टेशन पर फिल्माया गया.
सलमान की फिल्म बॉडीगार्ड में लंदन की हाजेल कीच भी हैं. 24 वर्षीय हाजेल भारतीय-ब्रिटिश माता पिता की संतान हैं और बॉलीवुड में शुरुआत कर रही हैं. बॉडीगार्ड एक रोमांटिक फिल्म है जिसका निर्देशन सिद्दीकी कर रहे हैं. असल में यह पिछले साल मलयालम में बनी उनकी फिल्म का रीमेक है. सलमान और हाजेल के अलावा इसमें करीना कपूर भी दिखेंगी. फिल्म 31 अगस्त को रिलीज करने की योजना है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः आभा एम