शाहरुख से पिट गए फराह के पति!
३१ जनवरी २०१२
पार्टी के बाद कुंदर सूजे हुए चेहरे के साथ निकलते देखे गए. इसके बाद एसआरके और संजय दत्त भी नाइट क्लब के मालिक के साथ चले गए.
शाहरुख ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं दी है. उधर फराह खान और उनके पति ने इस घटना पर बयान दिया है लेकिन मामले को पुलिस में ले जाने से इनकार कर दिया है. फराह ने कहा, "शाहरुख हमेशा मुझसे कहते रहे हैं कि मार पीट किसी भी मुश्किल को हल करने का सबसे बुरा तरीका है. इसका मतलब होता है कि मार पीट करने वाला व्यक्ति या तो निजी या व्यावसायिक जीवन में किसी मुश्किल से गुजर रहा है. इसलिए उन्हें ऐसा करते हुए देखने पर मुझे दुख हुआ."
वहीं कुंदर ने ट्वीट किया है, "आपकी चिंता और शुभकामना के लिए धन्यवाद. हम बहुत शुक्रगुजार हैं. अटकलों के विपरीत हमारा एफआईआर या पुलिस शिकायत करने का कोई इरादा नहीं है."
संजय दत्त के भी मार पीट में शामिल होने की खबरें थीं लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया है. उनके प्रवक्ता ने कहा, "जब लड़ाई होती है तो जो भी आस पास होता है उस पर भी अंगुली उठती है. संजय लड़ाई रोकने के लिए बीच में गए थे. उनकी शिरीष के साथ कोई लड़ाई या हाथापाई नहीं हुई है."
फराह और शाहरुख खान ने कई फिल्में साथ की हैं. फराह ने कई फिल्मों की कोरियोग्राफी की है जिसमें मैं हूं ना और ओम शांति ओम शामिल हैं. लेकिन 2010 में अक्षय कुमार की तीस मार खां रिलीज होने के बाद से फराह और शाहरुख की दोस्ती में दरार आई.
रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम
संपादनः ए जमाल