1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शीत युद्ध की नीति न अपनाए जर्मनीः यूक्रेन

३० अप्रैल २०१२

चेक गणराज्य के राष्ट्रपति वाक्लाव क्लाउस ने अगले महीने होने वाली शिखर बार्ता में जाने से इनकार कर दिया है. विपक्षी नेता यूलिया टिमोशेंको का मामला उठाया.

https://p.dw.com/p/14n1c
यूक्रेन की पूर्व प्रधानमंत्री यूलिया टिमोशेंकोतस्वीर: Reuters

क्लाउस की घोषणा ऐसे समय हुई है जब विपक्षी नेता यूलिया टिमोशेंको के इलाज पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने की कोशिश हो रही है. रूस के साथ ऊर्जा समझौते में सत्ता का दुरुपयोग करने की दोषी पाई गई टिमोशेंको को आठ साल जेल की सजा हुई है. वे लगातार खराब तबीयत और इलाज न होने की शिकायत कर रही हैं.

हाल ही में जर्मनी के राष्ट्रपति योआखिम गाउक ने कहा कि वह यूक्रेन में हो रही यूरोपीय राष्ट्राध्यक्षों की बैठक में शामिल नहीं होंगे. इसके बाद चेक राष्ट्रपति ने भी वहां जाने से इनकार कर दिया. प्राग और कीयेव के बीच संबंधों में तभी तनाव आ गया था जब चेक गणराज्य ने जनवरी में टिमोशेंकों के पति अलेक्डजेंडर को शरण दी.

यूक्रेन के साथ पोलैंड इस साल गर्मियों में यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप आयोजित कर रहा है. जर्मनी के गृह मंत्री हंस पेटर फ्रीडरिष ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह टिमोशेंको से मिलेंगे. उन्हें खारकीव की जेल में रखा गया है.

उधर ऐसी खबरें हैं कि जर्मनी मंत्रियों को यूलिया टिमोशेंको की कैद का विरोध करने के लिए यूरो2012 मैचों का बहिष्कार करने को कह सकता है. इसी सिलसिले में यूक्रेन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है, "हमें चह सोचना अच्छा नहीं लगेगा कि जर्मनी के नेता शीत युद्ध की रणनीति फिर से अपनाने की कोशिश कर रहे हैं और खेल को राजनीति का शिकार बना रहे हैं. हम सिर्फ यह सोचना चाहते हैं कि यह एक गलत मीडिया रिपोर्ट है."

Yulia Tymoshenko
आठ साल कैद की सजा मेंतस्वीर: picture-alliance/dpa

जर्मन पत्रिका श्पीगल ने लिखा है कि जर्मनी की चांसलर अंगेला मैर्केल यूक्रेन में होने वाले सभी मैचों के बहिष्कार की अपील करने वाली हैं. बायर्न म्यूनिख क्लब के अध्यक्ष उली होएनेस ने भी पत्रिका में यूएफा अध्यक्ष मिषाएल प्लाटिनी से यूलिया टिमोशेंको के मामले में यूक्रेनी अधिकारियों पर दबाव बनाने को कहा है. यूक्रेन के साथ पोलैंड यूरो कप 2012 आयोजित कर रहा है.

एएम / एनआर (डीपीए, एएफपी)