शुरू हो गई टोक्यो ओलंपिक की मशाल की रिले
टोक्यो ओलंपिक खेलों की मशाल की 121 दिन की रिले दौड़ शुरू हो गई है. मशाल जापान के कई हिस्सों से होती हुई 23 जुलाई को टोक्यो पहुंचेगी, जिस दिन खेल शुरू होंगे.
महामारी के बीच में ओलंपिक
कई बार आगे बढ़ चुके टोक्यो ओलंपिक खेलों की मशाल 25 मार्च को आखिरकार जल ही गई. मशाल 121 दिनों तक पूरे जापान की यात्रा कर 25 जुलाई को टोक्यो पहुंचेगी और खेलों का आगाज करेगी.
फुकुशिमा से शुरुआत
मशाल की रिले की शुरुआत फुकुशिमा के बर्बाद हो चुके परमाणु संयंत्र के पास स्थित 'जे-विलेज' फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र से हुई. समारोह में खेलों के आयोजन समिति के अध्यक्ष सीको हाशिमोतो मौजूद थे. उनकी मौजूदगी में जापानी अभिनेत्री सातोमी इशिहारा और पैरालंपियन अकी तागुची ने जश्न की हांडी जलाई.
मशाल की लंबी यात्रा
केंद्र से मशाल की यात्रा की शुरुआत विश्व कप जीतने वाली जापान की 2011 की महिला फुटबॉल टीम ने की. मशाल साल भर पहले ही ग्रीस से जापान लाई गई थी. अब उसे करीब 10,000 मशाल-वाहक देश के 47 प्रांतों में घुमाएंगे.
सामाजिक दूरी के निर्देश
फुटबॉल टीम की सदस्या अजूसा ईवाशीमिजु ने मशाल को हाई स्कूल के छात्र असातो ओवादा को सौंपा. पूरी रिले के दौरान कड़े सामाजिक दूर के नियमों के पालन का निर्देश दिया गया है.
दर्शकों को भी हिदायत
रिले के दर्शकों को उसे ऑनलाइन ही देखने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. जो सड़कों पर आ कर देखना चाहते हैं उन्हें मास्क पहनने और शांती बनाए रखने की हिदायत दी गई है.
कुछ लोगों में उत्साह
फुकुशिमा में रिले मार्ग पर मशाल-वाहकों का इंतजार करते हुए कुछ बच्चे भी नजर आये. लेकिन जापान में कई लोगों में खेलों के प्रति उत्साह कम है.
बढ़ रही मशाल
फिर भी सभी चिंताओं के बावजूद मशाल की यात्रा शुरू हो चुकी है. फुकुशिमा में स्थानीय मशाल-वाहक मशाल को आगे बढ़ाते हुए.
उद्घाटन समारोह की ओर
हाई स्कूल के छात्र असातो ओवादा मशाल को लेकर आगे बढ़ते हुए. 121 दिनों की रिले पूरी कर मशाल 23 जुलाई को खेलों के उद्घाटन समारोह के दिन टोक्यो पहुंचेगी.