शेन की बदौलत शान से निकले शेन वॉर्न
२१ मई २०११शेन वॉर्न का यह आखिरी क्रिकेट मैच था. मुंबई में खेले गए इस मैच में सचिन तेंदुलकर की टीम मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 134 रन का लक्ष्य दिया. लेकिन राजस्थान की जीत ऐसी शानदार होगी, कप्तान वॉर्न ने भी नहीं सोचा होगा. उनकी पहली ही जोड़ी ने सिर्फ 13.1 ओवर में मैच खत्म कर दिया.
इस हार के साथ मुंबई इंडियंस के लिए प्ले ऑफ में जगह बनाने का इंतजार और लंबा हो गया है. उसके 16 अंक हैं. 22 मई को उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलना है. उनका प्ले ऑफ में होना या न होना इस मैच के नतीजे पर काफी हद तक निर्भर करेगा.
वॉटसन ने लगाई वाट
हालांकि राजस्थान रॉयल्स पहले ही प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. उसके 13 अंक हैं. लेकिन वॉटसन ने यह मैच पूरी तरह शेन वॉर्न की विदाई के नाम पर खेला. उन्होंने पहले गेंदबाजी में अद्भुत प्रदर्शन किया और सिर्फ 19 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया. उसके बाद वह बैटिंग करने उतरे और गेंदबाजों पर टूट पड़े. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर वॉटसन ने छह छक्के और नौ चौके लगाए.
वॉटसन के जोड़ीदार राहुल द्रविड़ ने भी उनका भरपूर साथ दिया. द्रविड़ ने 32 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 43 रन बनाए.
मुंबई की बेदम पारी
मुंबई ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया था. रोहित शर्मा ने सीजन की तीसरी हाफ सेंचुरी जमाई. उन्होंने 47 गेंदों पर 58 रन बनाए. लेकिन उनके अलावा सचिन तेंदुलकर (31) और कुछ हद तक केरॉन पोलार्ड (20) ही गेंदबाजों का सामना कर पाए. वॉटसन ने टी सुमन, पोलार्ड और रायुडू को कम स्कोर पर ही आउट कर दिया. एक विकेट ए सिंह को मिला. शेन वॉर्न भी खाली हाथ नहीं लौटे. उन्होंने एक विकेट झटक ही लिया.
लेकिन मुंबई के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाए.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ईशा भाटिया