1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शेन वॉर्न के खिलाफ आपराधिक शिकायत

१६ मई २०११

राजस्थान की एक क्रिकेट एसोसिएशन ने ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न के खिलाफ आपराधिक शिकायत करने का फैसला किया है. एक अधिकारी के साथ वॉर्न की तू तू मैं मैं हुई थी.

https://p.dw.com/p/11GZK
Captain of Rajasthan Royals IPL T20 team Shane Warne along with team members, at the IPL Gala Parade *** Der Kapitän des indischen Cricket-Teams Rajasthan Royals, Shane Warne mit Mitspielern bei einer IPL Gala *** Bilder eingestellt im April 2009
तस्वीर: UNI

आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान शेन वॉर्न राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के संजय दीक्षित से भिड़ पड़े थे. जिसके बाद मामला बिगड़ता चला गया. शनिवार को वॉर्न ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन से माफी भी मांग ली लेकिन एसोसिएशन ने कहा कि वे इसके बाद भी शिकायत करेंगे.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने दीक्षित के हवाले से कहा है, ''यह मामूली से बड़ी ज्यादती है और इसके साथ इंसाफ होना चाहिए. कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी ही चाहिए.'' टीम के सीईओ शॉन मॉरिस ने शनिवार को दीक्षित को ईमेल भेजकर बताया कि टीम ने वॉर्न के खिलाफ कार्रवाई की है. मॉरिस ने लिखा, ''खिलाड़ी ने कार्रवाई पर सहमति जता दी है और अपनी किसी हरकत से हुई शर्मिंदगी के लिए माफी मांगी है.''

Australia's Shane Warne bowls during the third day of the first cricket test match against India in Bangalore, India, Friday, Oct. 8, 2004. (AP Photo/Aman Sharma)
महान स्पिनर वॉर्नतस्वीर: AP

लेकिन दीक्षित का कहना है कि मॉरिस का पत्र पर्याप्त नहीं है. इसके बाद एसोसिएशन की कानूनी समिति ने वॉर्न के खिलाफ आपराधिक शिकायत करने का फैसला किया. दीक्षित का कहना है, ''मुझे नहीं मालूम कि किस तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. सिर्फ एक बयान जारी किया गया है और यह नहीं बताया गया है कि किया क्या गया है.''

विवाद की शुरुआत तब हुई जब राजस्थान के खिलाफ पिछले दो मैचों में नई पिच को खेलने के लिए चुना गया. चेन्नई और बैंगलोर से हुए दोनों मैच राजस्थान हार गया. दीक्षित का कहना है कि वॉर्न उन पर टीम के लिए फायदेमंद पिच बनाने का दबाव बना रहे थे.

सोमवार को चेन्नई से हारने के बाद वॉर्न ने कहा कि पहले जिस विकेट पर खेला जा रहा था उस पर आज का मैच क्यों नहीं खेला गया. लगातार दो हार के बाद राजस्थान की हालत की खराब हो गई है और अब टीम का प्ले ऑफ में जगह बना पाना पक्का नहीं है.

वॉर्न के नेतृत्व में 2008 में राजस्थान ने पहला आईपीएल टूर्नामेंट जीता था.

रिपोर्ट: एएफपी/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी