1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शोएब मलिक वर्ल्ड कप दस्ते से बाहर

४ जनवरी २०११

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक वर्ल्ड कप नहीं खेल सकेंगे. चयनकर्ताओं ने उनके साथ दानिश कनेरिया को भी वर्ल्ड कप की टीम से बाहर रखा है. मोहम्मद यूसुफ की टीम में वापसी हुई है.

https://p.dw.com/p/ztZR
तस्वीर: AP

'जब जमीन लगे फटने, तो प्रसाद लगे बंटने' वर्ल्ड कप से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ऐसी ही दशा है. साल भर तक बोर्ड ने जिन खिलाड़ियों की बेइज्जती की अब वर्ल्ड कप के लिए उन्हें टीम में वापस बुलाया जा रहा है.

मंगलवार को पीसीबी ने वर्ल्ड कप मिशन के लिए 30 खिलाड़ियों का एलान कर दिया. टीम में धाकड़ बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ की वापसी हुई है. कई साल बाद टीम में लौटे तूफानी गेंदबाज शोएब अख्तर भी वर्ल्ड कप दस्ते में हैं. आपस में लड़ने वाले युनूस खान, यूसुफ और अफरीदी एक साथ खेलेंगे. स्पॉट फिक्सिंग का दाग झेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज कमरान अकमल को भी वर्ल्ड कप के संभावितों की सूची में रखा गया है.

हैरानी पूर्व कप्तान शोएब मलिक को लेकर हो रही है. भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति शोएब को टीम में जगह नहीं दी गई है. शोएब मलिक भारतीय जमीन पर पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाजों में से हैं.

तीस खिलाड़ियों का दस्ता इस प्रकार है: शाहिद अफरीदी (कप्तान), मोहम्मद हाफिज, अहमद शहजाद, नसीर जमशेद, उमर अकमल, युनूस खान, मोहम्मद यूसुफ, मिस्बाह उल हक, कमरान अकमल, अजहर अली, अशद शफीक, सोहेल तनवीर, शोएब अख्तर, उमर गुल, तनवीर अहमद, वहाब रियाज, जुनैद खान, अब्दुल रहमान, अब्दुल रज्जाक, सलमान अहमद, सरफराज अहमद, तौफीक उमर, जुल्फिकार बाबर, अदनान अकमल, राणा नावेद, यासिर अराफात, यासिर शाह, एजाज चीमा, नावेद यासिन और असद अली.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल