श्रीलंका ने दो विकेट चटखाए
२६ फ़रवरी २०११ग्रुप ए के इस मैच को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि दोनों टीमें अपने आपको विश्वकप के दावेदार के रूप में देख रही हैं. वैसे भी अब तक हुए मैचों में यह पहली बार दो बड़ों की भिड़ंत है. श्रीलंका की टीम प्रेमदासा स्टेडियम में काफी तगड़ी समझी जाती रही है, लेकिन केनिया के खिलाफ मैच में पाकिस्तान को सिर्फ 205 रनों से भारी जीत ही नहीं मिली, बल्लेबाजों को प्रैक्टिस का भी मौका मिला. कोई अचरज नहीं कि टॉस जीतने के बाद कप्तान अफ्रीदी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कोलंबो में डे-नाइट मैच में बड़े स्कोर का पीछा करना आसान नहीं माना जाता है. हालांकि सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद 13 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए, लेकिन 13 ओवरों में मोहम्मद हफीज ने 30 गेंदों पर 32 और कामरान अकमल ने 25 गेंदों पर 26 रन बनाते हुए टीम का स्कोर एक विकेट पर 76 रनों तक पहुंचा दिया था.
लेकिन अगली ही गेंद में आपसी समझदारी के अभाव में मोहम्मद हफीज रन आउट हो गए. श्रीलंका की टीम को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है. देखना है कि क्रीज पर आये यूनुस खान पारी में स्थिरता ला पाते हैं या नहीं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ
संपादन: एन रंजन