श्रीलंका में मैच फिक्सिंग आम बातः हसन तिलकरत्ने
२९ अप्रैल २०११हसन तिलकरत्ने ने श्रीलंका के लिए 83 टेस्ट और 200 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने एक टीवी शो के दौरान यह खुलासा किया है. "मैं अपनी अंतरात्मा की सुन कर यह कह रहा हूं. मैच फिक्सिंग कोई कल या आज नहीं शुरू हुई है. मेरी जानकारी के मुताबिक यह 1992 से चली आ रही है. मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ यह कह रहा हूं."
तिलकरत्ने अप्रैल 2003 से मार्च 2004 तक श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसमें लिप्त लोग पैसे के जोर पर इस धांधली को दबाने में सफल हुए हैं लेकिन उन्होंने वादा किया कि वह जल्द ही नामों का सामने लाएंगे.
तिलकरत्ने ने कहा, "कईं बार इस मामले के खुल जाने का डर पैदा हुआ. लेकिन इसे कई लोगों को पैसा दे कर दबा दिया गया. अगर इस धांधली के लिए जिम्मेदार रहे लोग यह सुन रहे हैं तो मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि मैं जल्द ही लोगों के नाम बताउंगा."
भारत और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप के फाइनल मैच फिक्स होने से उन्होंने इनकार किया है. लेकिन चुनाव के बारे में वह इतने निश्चिंत नहीं है. "मैं नहीं कर रहा कि यह मैच(वर्ल्ड कप फाइनल मैच) फिक्स था. लेकिन मैच फिक्सिंग इस देश में काफी समय से चल रही है. यह आज कैंसर की तरह फैल गई है."
रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम
संपादनः एन रंजन