संगकारा और परणविताना ने टीम इंडिया को बेदम किया
१८ जुलाई २०१०रविवार को टेस्ट मैच के पहले दिन श्रीलंका के बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाज नहीं रोक पाए. चाय के बाद स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 252 रनों तक पहुंच गया है. परणविताना और संगकारा ने भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया. हालांकि फिर 103 रनों के स्कोर पर सहवाग की गेंद पर सचिन ने संगकारा का विकेट लपक लिया. टीम इंडिया के गेंदबाजों को थोड़ी राहत मिली. लेकिन श्रीलंका की तरफ से दूसरे कहर बरसाने वाले परणविताना अभी मैदान 106 रनों के साथ डटे हुए हैं. खेल 12 चौकों की मदद से कुमार संगकारा ने मानो दिलशान के आउट होने का बदला लिया और 144 गेंदों पर शतक जड़ा.
टॉस जीतते हुए श्रीलंका ने बैटिंग का फैसला किया. गॉल का पिच वैसे भी बल्लेबाजों के लिए अच्छा माना जाता है. शनिवार को हुई भारी बारिश के बावजूद गेंदबाजों को कोई फायदा नहीं हुआ. थारंगा परणविताना और तिलकरत्ने दिलशान ने ओपनिंग करते हुए 55 रन बनाए. थारंगा आराम से गेंदों को देखते हुए सही गेंद पर शॉट मार रहे थे.
दिलशान झमाझम रन बनाने के मूड में थे. 24 गेंदों में बनाए 25 रनों में दिलशान ने 6 चौके ठोंके, लेकिन फिर अभिमन्यु मिथुन की गेंद पर विकेटकीपर धोनी ने उन्हें लपक किया. इसके बाद कुमार संगकारा मैदान पर आए.
यह टेस्ट मैच मुथैया मुरलीधरन के करियर का आखिरी टेस्ट मैच है. माना जा रहा है कि बाद में बॉलिंग करने वाली टीम को इस पिच पर फायदा हो सकता है क्योंकि फिर पिच में स्विंग आ सकता है.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः एस गौड़