संघर्ष और सर्दी की मार
संघर्ष और सर्दी की मार यूक्रेन में डोनेत्स्क के हालात बद से बदत्तर होते जा रहे हैं. यूक्रेनी सेना और रूस समर्थक अलगाववादियों के संघर्ष का डोनेत्स्क के मनोचिकित्सा अस्पताल पर बुरा असर पड़ा है.
युद्ध क्षेत्र के करीब
डोनेत्स्क साइकैट्रिक हॉस्पिटल नंबर.1 पेट्रोव्स्की जिले में हैं. इससे कुछ ही दूर यूक्रेन सेनाएं और हथियारबंद रूस समर्थक भिड़ रहे हैं. सेना ने शहर को घेरा है. दिसंबर में तो अस्पताल भी निशाना बना.
हाड़ कंपाने वाली ठंड
संघर्ष के दौरान हुई गोलीबारी और आगजनी ने अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. कई खिड़कियां टूट चुकी हैं. पारा माइनस 25 डिग्री तक जा रहा है. मरीजों और कर्मचारियों को गर्माहट के लिए लकड़ी जलानी पड़ रही है. तस्वीर में लकड़ी काटते दो मरीज.
तमाम मुश्किलें
अस्पताल में डॉक्टरों का काम सिर्फ इलाज करना ही नहीं है, उन्हें मरीजों और दूसरे कर्मचारियों के साथ मिलकर लगातार इमारत को गर्म रखने का इंतजाम भी करना है. इतनी ठंड बर्दाश्त करना इंसान के बस की बात नही. बहुत सर्दी होने पर सारे मरीज डॉक्टर के स्टोव के आस पास पहुंच जाते हैं.
बिस्तर और फाइलें
गोलाबारी का निशाना बनने के बाद कई बिस्तरों को डॉक्टरों के ऑफिस में शिफ्ट करना पड़ा. अस्पताल के पास मरम्मत के लिए पैसा नहीं है, इसीलिए खिड़कियों पर कांच की जगह गत्ते लगाए जा रहे हैं. खुली जगहों को पलंग से भी ढका जा रहा है.
उम्मीद कायम
100 एमएम एंटी टैंक गन का ये खाली कवर अस्पताल के पास ही मिला. अब इसका इस्तेमाल अस्पताल के निदेशक के ऑफिस में गुलदान की तरह किया जा रहा है.
दोपहर का खाना
कुछ मरीज खाने से भरा बर्तन वॉर्ड में ले जाते हैं. कुछ मरीज, नर्सों के साथ किचन में जाकर लंच लाते हैं. यही मौका होता है जब मरीज वॉर्ड छोड़कर जा सकते हैं.
खाना
मरीज लंच अपने वॉर्ड के मुख्य कमरे में करते हैं. अब अस्पताल को खाने की सप्लाई की चिंता सता रही है. पैसे की तंगी है. अस्पताल मदद के लिए स्थानीय चर्च और नागरिकों पर निर्भर है.
घुटन पैदा करते हालात
रोगियों को देखने उनके कमरे में पहुंचे डॉक्टर और नर्स. दिसंबर में अस्पताल की मुख्य इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. उससे पहले अगस्त में किचन की छत ढह गई. इमारत में डॉक्टरों और मरीजों के लिए जगह सिमटती जा रही है.
मदद करते लोग
एक स्वयंसेवी नाई मदद के लिए अस्पताल पहुंचा. उसने बारी बारी कई मरीजों के बाल काटे.
स्मोक ब्रेक
बालकनी में सिगरेट पीता एक मरीज. सिगरेट और माचिस नर्स के पास रहती है. निर्धारित समय पर ही नर्स धूम्रपान के आदी रोगियों को ये देती हैं.