संजय दत्त के खिलाफ गैरजमानती वारंट
२९ मई २०११मऊ में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कृष्णा कुमार ने संजय दत्त के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया. संजय दत्त की अदालत में पेशी के लिए उन्हें कई बार समन भेजे गए और एक बार जमानती वारंट भी जारी हुआ लेकिन संजय दत्त ने अदालत का रुख नहीं किया. अभियोजन पक्ष के मुताबिक अब कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है.
यह मामला अप्रैल 2009 का है जब वह मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव थे. मऊ में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अरशद जमाल के लिए प्रचार के दौरान संजय दत्त ने कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना गया और उन पर मुकदमा दर्ज किया गया.
अभियोजन पक्ष का कहना है कि कई समन भेजने के बाद संजय दत्त के खिलाफ 26 मार्च को कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया लेकिन दत्त अदालत नहीं आए. इस मामले में अदालत ने समाजवादी पार्टी उम्मीदवार रहे और सहआरोपी अरशद जमाल को भी समन भेजे हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: उभ