संयम से रिपोर्टिंग करे भारतीय मीडियाः ऑस्ट्रेलिया
११ जनवरी २०१०लेकिन साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने यह भी कहा है कि उसे यक़ीन है कि उसकी इस अपील का कोई फ़ायदा नहीं होगा और भारतीय मीडिया के कान पर जूं नहीं रेंगेगी.
ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक विदेश मंत्री साइमन क्रीन ने कहा कि हाल में भारतीयों पर जो हमले हुए हैं, उन्हें फ़ौरन नस्ली रंग देना ठीक नहीं है. ऑस्ट्रेलिया कहा, "हम एक संवेदनशील मामले को देख रहे हैं लेकिन इस बात के सबूत नहीं हैं कि ये हमले नस्ली भेदभाव की वजह से किए गए."
ऑस्ट्रेलिया में हाल के दिनों में भारतीयों पर, ख़ास तौर पर युवाओं पर लगातार हमले हुए हैं और इस साल इस वजह से दो युवकों की मौत हो गई. भारत और ऑस्ट्रेलिया के रिश्तों पर भी असर पड़ा है और हाल के दिनों में ऑस्ट्रेलिया के लिए वीज़ा आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या लगभग आधी हो गई है.
क्रीन ने कहा, "बहुत अच्छा होता कि सभी तथ्यों का इंतज़ार किया जाता. मैं भारतीय अख़बारों से अपील करता हूं. लेकिन मुझे लगता है कि किसी के कान पर जूं नहीं रेंगेगी क्योंकि हम ऐसा ही देखते आए हैं."
भारतीय मीडिया ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय पर हमले को नस्ली भेदभाव की वजह बताया है. क्रीन ने रविवार को इस बात पर संतुष्टि जताई कि भारतीय सरकार ने मीडिया से संयम बरतने की अपील की है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः आभा मोंढे