1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट का रिकॉर्ड

३ अगस्त २०१०

कोलंबो टेस्ट में खेलने के साथ ही सचिन तेंदुलकर दुनिया भर में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए है. ये उनका 169वां टेस्ट मैच है. सचिन ने सबसे ज्यादा मैच खेलने में स्टीव वॉ को पीछे छोड़ दिया है.

https://p.dw.com/p/Oab1
लो, एक और रिकॉर्डतस्वीर: AP

168 मैच खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ के बाद इस कतार में अगला नाम उसी देश के एलन बॉर्डर का है जिन्होंने 156 टेस्ट खेले हैं. फिर रिकी पॉन्टिंग के 148 मैच है. इसके बाद शेन वॉर्न और राहुल द्रविड़ हैं जिनके नाम 145 और 141 मैच हैं. सबसे बड़ी बात है कि इनमें से रिकी पॉन्टिंग और राहुल द्रविड़ को छोड़ दें तो ज्यादातर खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं लेकिन सचिन अभी भी पूरे दमखम से मैदान में डटे हैं. जाहिर है अभी 169 की संख्या और बहुत आगे जा सकती है. सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने की सोचने वालों को एक बार फिर सोचना होगा.

सचिन के बनाए रिकॉर्ड तोड़ना यूं भी कोई आसान नहीं क्योंकि अब तक ज्यादातर अपने रिकॉर्ड सचिन ने खुद ही तोड़े है. पिछले दो दशकों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खम ठोंक कर खड़े 37 साल के सचिन के नाम बल्लेबाज़ी से जुड़े सबसे ज्यादा रिकॉर्ड हैं.

Flash-Galerie Religiöses Ritual in Indien
तस्वीर: AP

सिर्फ टेस्ट ही नहीं सचिन तेंदुलकर जल्दी ही सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बन जाएंगे. श्रीलंका के सनत जयसूर्या 444 मैच खेलकर इस कतार में सबसे आगे है. सचिन के भी 442 मैच हो चुके हैं. बस एक सीरीज़ और सचिन के नाम बन जाएगा नया रिकॉर्ड. हालांकि श्रीलंका में इस महीने खेले जाने वाले तीन देशों के वनडे सीरीज में सचिन शामिल नहीं हैं. वह आराम कर रहे हैं.

सिर्फ मैच ही नहीं रनों का रिकॉर्ड तो सचिन के साथ वैसे ही चलता है जैसे गेंद के साथ बल्ला. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 30,000 से ज्यादा रन और 94 सेंचुरी सचिन के बल्ले से निकले हैं.गिनती अभी जारी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए जमाल