1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन के लिए जीतना चाहते हैं वर्ल्ड कपः गंभीर

१८ जनवरी २०११

भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का कहना है कि वह इस बार का वर्ल्ड कप सचिन तेंदुलकर के लिए जीतना चाहते हैं. सचिन छठी बार वर्ल्ड कप खेलने वाले हैं और गंभीर को उम्मीद है कि यह मास्टर ब्लास्टर का आखिरी वर्ल्ड कप नहीं होगा.

https://p.dw.com/p/zyyQ
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के साथतस्वीर: AP

गंभीर ने कहा, "मैं सही में सोचता हैं कि यह सचिन का आखिरी वर्ल्ड कप नहीं होगा और वह एक और वर्ल्ड कप खेलेंगे. टीम इंडिया का हर सदस्य उनके लिए यह मैच जीतना चाहता है."

गंभीर का मानना है कि वर्ल्ड कप के लिए युवराज का फॉर्म भी बहुत मायने रखता है. युवराज ने मुश्किल से भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की है. भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में खेला जाने वाला वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 19 फरवरी से शुरू हो रहा है.

Gautam Gambhir Flash-Galerie
तस्वीर: AP

गंभीर का कहना है, "युवी बहुत अच्छी बैटिंग और बॉलिंग कर सकते हैं. वह एक जुझारू खिलाड़ी हैं." आम तौर पर युवराज के बारे में कहा जाता है कि वह पार्टियों में ज्यादा व्यस्त रहते हैं और अभी हाल में ब्रिटेन के एक अखबार ने उन्हें 10 घमंडी खिलाड़ियों की सूची में रखा था, लेकिन गंभीर का कहना है कि युवराज एक बेहद मेहनती खिलाड़ी हैं.

गौतम गंभीर बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज हैं लेकिन सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के टीम में रहने की वजह से उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है. फिलहाल दक्षिण अफ्रीका में जो वनडे सीरीज खेली जा रही है, उसमें गंभीर, सचिन और सहवाग नहीं हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः एस गौड़