सचिन को भारत रत्न दोः महाराष्ट्र विधानसभा
५ अप्रैल २०११मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने विधानसभा में सचिन को भारत का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान देने की सिफारिश का प्रस्ताव पेश किया जिसे सभी पार्टियों ने समर्थन दिया. सदन में चव्हाण ने कहा, "हम सिफारिश करते हैं कि तेंदुलकर को क्रिकेट में योगदान के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया जाए." भारतीय टीम ने पिछले हफ्ते ही 121 करोड़ भारतीयों को सपना पूरा करते हुए वर्ल्ड कप जीता.
चव्हाण ने घोषणा की कि राज्य सरकार टीम इंडिया में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर और जहीर खान को इनाम के तौर पर एक एक करोड़ रुपये देगी. टीम के स्टाफ में शामिल दो अन्य मराठियों मयंक पारिख और रमेश माने को भी 50-50 लाख रुपये दिए जाएंगे.
मुख्यमंत्री ने शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सुगम तरीके से फाइनल मैच के आयोजन पर पुलिस और परिवहन विभाग को बधाई दी. विपक्ष के नेता एकनाथ खड़से ने कहा कि सचिन क्रिकेट के भगवान हैं. वह कहते हैं, "उन्हें यह उपलब्धि आसानी से नहीं मिली है. इसमें 21 साल की कड़ी मेहनत छिपी है." उन्होंने कहा कि अकसर होने वाली आलोचनाओं के बावजूद सचिन पूर्ण रूप से टीम प्लेयर हैं.
शिवसेना नेता सुभाष देसाई ने मांग की कि सचिन को उनके घर में जिम बना दिया जाए क्योंकि खिलाड़ी को इसकी जरूरत होती है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः आभा एम