1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन तेंदुलकर के बल्ले से बरसे हरभजन

२९ मार्च २०१०

मुंबई के स्टार गेंदबाज़ हरभजन ने चार्जर्स का फ़्यूज़ अपनी बल्लेबाज़ी से उड़ा कर सबको हैरान कर दिया. 18 गेंदों पर 49 रन की पारी उन्होंने सचिन से बल्ला उधार लेकर खेली थी. हरभजन ने अपने कप्तान सचिन तेंदुलकर को शुक्रिया कहा.

https://p.dw.com/p/MgRH
गेंद के साथ बल्ला भी चलातस्वीर: AP

आईपीएल 3 के मैच में मुंबई इंडियंस ने डेक्कन चार्जर्स को 41 रन से हराया और छह मैचों में अपनी पांचवी जीत दर्ज की. सचिन तेंदुलकर ने शानदार अर्धशतक ज़रूर बनाया लेकिन उनके आउट होने पर मुंबई इंडियंस के 17वें ओवर में सिर्फ़ 119 रन ही बन पाए थे और उसके 6 खिलाड़ी आउट हो चुके थे. ट्वेंटी20 के हिसाब से मुंबई इंडियंस डेक्कन चार्जर्स को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने से दूर खड़ी नज़र आ रही थी.

Indias Harbhajan Singh
तस्वीर: AP

लेकिन यहीं हरभजन सिंह ने अपनी आतिशी बल्लेबाज़ी से मैच का रुख़ बदल दिया. सिर्फ़ 18 गेंदों पर भज्जी ने आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से मुंबई की पारी का गियर बदल दिया. यह भज्जी की पारी का ही कमाल था कि 17वें ओवर में 119 रन से स्कोर 20 ओवर में 172 पहुंच गया. अपनी धमाकेदार पारी का रहस्य हरभजन सिंह ने मैच के बाद खोला.

भज्जी ने बताया कि इस पारी के लिए उन्होंने जिस बल्ले का इस्तेमाल किया वह उन्हें सचिन तेंदुलकर ने दिया था. भज्जी ने अपने बल्ले का इस्तेमाल करने देने के लिए सचिन का शुक्रिया भी अदा किया. टर्बनेटर ने कहा, "जब मैं बल्लेबाज़ी करने उतरा तो मैं जानता था कि हमें तेज़ रन चाहिए और मैं भाग्यशाली था कि मैं गेंद को बल्ले के बीच से हिट कर पा रहा था. इसी तरह से मैं अपना क्रिकेट खेलता हूं."

वैसे हरभजन का कमाल सिर्फ़ बल्लेबाज़ी तक ही नहीं रुका. 31 रन पर तीन विकेट लेकर उन्होंने चार्जर्स की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी. भज्जी भी मानते हैं कि यह उनका दिन था. भज्जी के मुताबिक़ ट्वेंटी20 में बॉलिंग करना मुश्किल होता है वो भी शुरुआती ओवरों में. लेकिन सचिन ने गेंद थमा दी और यह फ़ैसला बाद में सफल साबित हुआ. भज्जी का कहना है कि यह टीम के लिए ख़ास दिन था.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़