सबसे खतरनाक फाइटर जेट
रडार से बचकर उड़ने वाले और दुश्मन के इलाके में छिपकर हमला कर आने वाले विमानों का मुकाबला शुरू हो चुका है. चीन ने अपना जे-20 उड़ा दिया है. और कौन कौन हैं मुकाबले में...
जे-20
यह चीन का पहला स्टेल्थ फाइटर जेट है. अभी इसे सेना में शामिल नहीं किया गया है लेकिन अब इसमें ज्यादा देर है नहीं. चीन ने इसे अपने सबसे बड़े एयरशो में पेश कर दिया है.
एफ-117ए नाइटहॉक
यह पहला स्टेल्थ फाइटर है जो सेना में शामिल किया जा चुका है. इसे अमेरिका ने 1991 में इराक में इस्तेमाल किया था. फिर यूगोस्लाव युद्ध में भी इसका इस्तेमाल हुआ. अब तक 64 एफ117 बनाए गए हैं.
शेनयांग जे-31
इसे आयरन हॉक जेट फालकन भी कहते हैं. चीन का ही यह विमान 1300 किलोमीटर तक मिसाइल भी दाग सकता है. अमेरिका के बाद अब चीन ही है जिसके पास दो तरह के स्टेल्थ फाइटर जेट हैं.
एफ-22 रैप्टर
लॉकहीड मार्टिन का बनाया रैप्टर अमेरिका का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. यह लड़ाकू विमानों की पांचवीं पीढ़ी का जेट है. अमेरिका के पास अभी 195 ऐसे विमान हैं.
एफ-35 ए लाइटनिंग 2
एफ-22 के मुकाबले एफ-35 एक सस्ता विमान है जो आमतौर पर दूसरों को बेचा जाता है. हथियारों की दुनिया में यह अब तक का सबसे महंगा प्रोजेक्ट था.
सुखोई टी-50
रूस सुखोई टी-50 को 1980 के दशक से बना रहा है. लेकिन सोवियत संघ के टूटने के बाद इसका काम लटक गया. अब 2017 तक रूस इसे तैयार कर देने की तैयारी में जुटा है.
बी-2 स्पिरिट
इस विमान ने पहली उड़ान 1989 में भरी थी. साल 2000 तक ही इसका उत्पादन हुआ. अमेरिका के पास आज भी 20 विमान हैं जो 2058 तक चल सकते हैं.