1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सबसे बड़े साइकलिंग चैंपियन पर डोपिंग के आरोप

२० मई २०११

साइकलिंग के ओलिंपिक चैंपियन टाइलर हैमिल्टन ने माना है कि उन्होंने नशीली दवाओं का सेवन किया. साथ ही उन्होंने सात बार सबसे मुश्किल साइकलिंग चैंपियनशिप जीतने का रिकॉर्ड बना चुके लैंस आर्मस्ट्रॉन्ग को भी लपेटे में ले लिया.

https://p.dw.com/p/11K4K
Lance Armstrong of the US reacts prior to the start of the second stage of the Tour de France cycling race over 201 kilometers (125 miles) with start in Brussels and finish in Spa, Belgium, Monday July 5, 2010. (AP Photo/Bas Czerwinski)
लैंस आर्मस्ट्रॉन्गतस्वीर: AP

हैमिल्टन पर एथेंस ओलिंपिक के दौरान नशीली दवाओं के सेवन के आरोप लगे. डोपिंग टेस्ट पास न कर पाने के बावजूद उनका गोल्ड मेडल वापस नहीं लिया गया. अब उन्होंने माना है कि उन्होंने नशीली दवाओं का सेवन किया था.

सबने ली ड्रग्स

अमेरिकी समाचार चैनल सीबीएस के शो 60 मिनट्स में हैमिल्टन ने वे बातें मान लीं जिन्हें वह कई साल से मुकरते आ रहे थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने ईपीओ जैसी कई प्रतिबंधित दवाएं ली थीं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस तरह का काम करने वाले अकेले खिलाड़ी नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि उनके पूर्व टीम के साथी आर्मस्ट्रॉन्ग ने 1999 के टूअर दे फ्रॉन्स प्रतियोगिता के दौरान नशीली दवाएं ली थीं. हैमिल्टन ने बताया, "आर्मस्ट्रॉन्ग ने वही लिया जो हम सबने लिया था. यह ईपीओ था. एक टेस्टोस्टेरॉन जिसे खून में डाला जाता है."

सीबीएस न्यूज ने उनके इंटरव्यू के अंश जारी किये हैं. यह इंटरव्यू आने वाले रविवार को दिखाया जाएगा. उन्होंने कहा, "मैंने उनके फ्रिज में ईपीओ देखा. मैंने एक से ज्यादा बार उन्हें इंजेक्शन लगाते देखा. जैसा कि हम सब करते थे. जैसा कि मैं कई बार कर चुका था. कई बार."

** FILE ** Tyler Hamilton, of the U.S., pedals on his way to win the gold medal during the men 's road individual time trial of the 2004 Olympic Games in the outskirts of Athens, in this Wednesday, Aug. 18, 2004 file photo. Tyler Hamilton will keep his Olympic cycling gold medal because a backup drug test was inconclusive, the International Olympic Committee said Thursday Sept. 23, 2004. Hamilton tested positive for signs of blood doping in the initial A sample on Aug. 19 after his victory in the time-trial race in Athens. (AP Photo/Eric Risberg)
टाइलर हैमिल्टनतस्वीर: AP

आर्मस्ट्रॉन्ग का इनकार

सात बार टूअर दे फ्रॉन्स जीत चुके आर्मस्ट्रॉन्ग पर पहले भी इस तरह के आरोप लगे हैं. हालांकि वह हमेशा इन्हें नकारते आए हैं. वह कभी डोप टेस्ट में फेल नहीं हुए हैं.

गुरुवार को आर्मस्ट्रॉन्ग के वकील मार्क फाबियानी ने हैमिल्टन के आरोपों को गलत बताया. उन्होंने कहा, "हैमिल्टन एक किताब लिखकर पैसा कमाने की कोशिश कर रहे हैं. वह पहले जो कहानी कहते थे, अब उन्होंने इसे पूरी तरह बदल दिया है ताकि 60 मिनट्स पर आ सकें और उनकी किताब को पब्लिशर मिलने के मौके बढ़ सकें."

फाबियानी ने हैमिल्टन को लालची बताते हुए कहा, "लालच और पब्लिसिटी की भूख से सच नहीं बदल सकता. लांस आर्मस्ट्रॉन्ग खेल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार टेस्ट किए गए खिलाड़ी हैं. उन्होंने 20 साल में लगभग 500 बार डोप टेस्ट पास किया है."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें