सरकार के लिए 'एटीएम मशीन' है मुंबई
६ फ़रवरी २०१०शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुंबई दिल्ली के लिए एटीएम मशीन की तरह हो गई है. कोई भी जब चाहे मुंबई का पैसा दिल्ली ले जा सकता है. उद्धव ने शिवसेना के रुख़ का बचाव करते हुए कहा कि इसी मानसिकता के ख़िलाफ़ उनकी पार्टी लड़ रही है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुंबई यात्रा के लिए ज़बरदस्त सुरक्षा इंतज़ामों पर उद्धव ने तंज कसते हुए कहा कि अगर आम आदमी के लिए इतनी सुरक्षा व्यवस्था की गई होती तो फिर मुंबई में आतंकवादी हमले नहीं हुए होते. "मुंबई में राहुल ही ख़ुद को असुरक्षित महसूस कर रहे थे. अगर वह बिना सुरक्षा के भी घूमते तो भी उन्हें कोई नुक़सान नहीं पहुंचाता." राहुल गांधी को काले झंडे दिखाने की रणनीति की सफलता का बखान करते उद्धव ने कहा कि भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बावजूद शिवसैनिकों का विरोध प्रदर्शन सफल रहा.
शिवसेना की तल्ख़ टिप्पणियों के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि देश की 99 फ़ीसदी जनता अपने को भारतीय समझती है और देश हित में काम करती है. सिर्फ़ एक प्रतिशत लोग ही हैं जो चिल्लाते हैं और नुक़सान पहुंचाते हैं. मुंबई यात्रा के बाद पॉन्डिचेरी यूनिवर्सिटी पहुंचे राहुल ने कहा कि ज़्यादातर इन्हीं एक फ़ीसदी लोगों की आवाज़ सुनाई देती है. बहुमत की नहीं. इसलिए वह बहुत ज़्यादा चिंतित नहीं हैं.
शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच राहुल गांधी मुंबई पहुंचे थे. अपनी बिहार यात्रा के दौरान राहुल ने कहा था कि मुंबई सभी भारतवासियों की है. इसके बाद से ही राहुल गांधी और शिवसेना में ठन गई थी और पार्टी ने राहुल की मुंबई यात्रा का विरोध करने की बात कही थी.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: ओ सिंह