सर्वकालिक टेस्ट ड्रीम टीम में चार भारतीय
१९ जुलाई २०११आईसीसी के सर्वे में करीब ढाई लाख लोगों ने हिस्सा लिया लेकिन किसी का भी ध्यान डब्ल्यूजी ग्रेस, जैक हॉब्स, लेन हट्टन, जिम लेकर, फ्रेड ट्रूमैन या इयान बॉथम की तरफ नहीं गया. इनकी जगह सुनील गावसकर, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, डोनल्ड ब्रैडमैन, ब्रायन लारा और वसीम अकरम जैसे खिलाड़ियों ने तवज्जो हासिल की है.
आईसीसी की चुनी इस स्वप्निल टीम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के चार चार, वेस्ट इंडीज के दो और पाकिस्तान का एक नाम शामिल है. भारत की तरफ से जहां वीरेंद्र सहवाग, सुनील गावसकर, सचिन तेंदुलकर और कपिल देव को जगह मिली है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डोनल्ड ब्रैडमैन, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वॉर्न और ग्लैन मैक्ग्रा टीम का हिस्सा बने हैं. पाकिस्तान की तरफ से एकमात्र खिलाड़ी वसीम अकरम इस टीम में हैं जबकि वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा और कर्ट्ली एम्ब्रोज टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टीम में डोनल्ड ब्रैडमैन भी हैं जिनके 99.94 के औसत को आज तक कोई छू भी नहीं पाया. ब्रैडमैन ने आखिरी टेस्ट मैच 1948 में खेला और वह इस फेहरिश्त में शामिल दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के पहले भी क्रिकेट खेला है. वास्तव में वह अकेले खिलाड़ी हैं जिन्होंने 1970 के पहले क्रिकेट खेला.
टीम के खिलाड़ियों के नाम जारी करते हुए आईसीसी के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी हारून लोगार्ट ने कहा, "इतने महान खइलाड़ियों के बीच में से टीम बनाना कोई आसान नहीं काम है. ऐसे में कोई आश्चर्य नहीं है कि ज्यादातर खिलाड़ी आधुनिक दौर से चुने गए हैं जिन्हें आज के दौर की जनता ने पसंद किया है. ऐसे बहुत से पुराने खिलाड़ी हैं जो बड़ी आसानी से इस सूची में शामिल हो सकते थे, हालांकि तब भी ये जानना दिलचस्प है कि लोगों ने सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाड़ियों में किसे चुना है."
वेस्ट इंडीज की तरफ से दो खिलाड़ी चुने गए हैं लेकिन 70 या 80 के दशक में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गैरी सोबर्स, विवियन रिचर्ड्स या मैल्कम मार्शल को लोगों ने तवज्जो नहीं दी है. दुनिया भर में टेस्ट खेलने वाली 10 टीमों में से बाग्लादेश, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका का तो एक भी खिलाड़ी इस सूची के संभावितों में भी जगह नहीं बना पाया है.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः ए कुमार