1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सलमान पहली बार बेस्ट एक्टर बने

८ जनवरी २०११

22 साल के फिल्मी करियर में पहली बार किसी ने सलमान खान को बेस्ट एक्टर माना है. उन्हें पिछले साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म दबंग के लिए स्टार स्क्रीन बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला है. विद्या बालन को बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया.

https://p.dw.com/p/zv04
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Pakistan Army Forces-Anadolu Agency

मुंबई में हुए 17वें स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स में सलमान खान की फिल्म दबंग की दबंगई चली. फिल्म को कुल छह अवॉर्ड्स मिले. इनमें बेस्ट म्यूजिक, बेस्ट न्यूकमर और बेस्ट कॉरियोग्राफी शामिल है. संगीत के लिए साजिद वाजिद ने खिताब जीता. डांस के लिए फराह खान को खिताब मिला. फिल्म की एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को बेस्ट न्यूकमर भी मिला.

Indische Filmschauspielerin Vidya Balan
तस्वीर: UNI

दबंग के बाद तीन फिल्मों के बीच आगे आने के लिए तगड़ी जंग हुई. इश्किया, बैंड बाजा बारात और उड़ान को चार-चार अवॉर्ड्स मिले. इश्किया के लिए अरशद वारसी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड मिला. राहत फतेह अली खान को इश्किया में गाने के लिए सम्मानित किया गया. दिल तो बच्चा है जी जैसे गीत लिखने के लिए गुलजार को भी स्टार स्क्रीन अवॉर्ड मिला. विद्या बालन इसी फिल्म में बेस्ट एक्ट्रेस रहीं.

छोटे बजट की फिल्म उड़ान ने भी चार खिताब जीते. अपनी पहली फिल्म के लिए विक्रमादित्य मोटवाने को बेस्ट डायरेक्टर मिला. रोनित रॉय सबसे अच्छे खलनायक चुने गए. अयान बारोदिया को बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट मिला और फिल्म रही बेस्ट फिल्म.

साल के आखिर में आई बैंड बाजा बारात भी अच्छे खासे अवॉर्ड जीतने में कामयाब रही. फिल्म के एक्टर रणवीर सिंह को बेस्ट न्यूकमर चुना गया गया. फिल्म के डायलॉग्स को भी अवॉर्ड मिला. हबीब फैसल के लिखे डायलॉग्स लीक से हटकर थे और लोगों ने काफी पसंद किए.

किसी अवॉर्ड समारोह में शाहरुख खान को स्टेज पर न बुलाया जाए, ऐसा कम ही होता है. यहां भी शाहरुख खान एक अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहे. उन्हें पॉप्युलर च्वाइस में सबसे अच्छा एक्टर माना गया. इसी कैटिगरी में कटरीना कैफ सबसे अच्छी एक्ट्रेस रहीं. शाहरुख की फिल्म माई नेम इज खान को रामनाथ गोयनका मेमोरियल अवॉर्ड दिया गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी