1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सस्ता हो जाएगा नोबेल

८ अक्टूबर २०१२

नोबेल पुरस्कारों का एलान आज से शुरू हो रहा है और हर साल की तरह इस साल भी कयासों के बाजार गर्म हैं. पुरस्कार किसे मिलेंगे, आखिरी लम्हे तक पक्का नहीं होता. हां, यह पक्का जरूर है कि इस साल से पुरस्कार की राशि कम हो जाएगी.

https://p.dw.com/p/16LxL
तस्वीर: BERIT ROALD/AFP/Getty Images

हर साल पुरस्कार विजेताओं को एक करोड़ क्रोनर की राशि मिलती थी, जो इस साल घट कर 80 लाख क्रोनर (लगभग सवा सात करोड़ रुपये) हो जाएगी. नोबेल फाउंडेशन ने कहा कि उन्हें यह कदम उठाना पड़ रहा है ताकि वे भविष्य के पुरस्कारों को भी सुनिश्चित कर सकें. लगभग 112 साल पहले शुरू हुए इस पुरस्कार की राशि पहले भी घटाई बढ़ाई जा चुकी है.

नोबेल पुरस्कार शांति के अलावा चिकित्सा, फीजिक्स, केमिस्ट्री, अर्थशास्त्र और साहित्य के क्षेत्र में हर साल दिया जाता है. पहला पुरस्कार मेडिकल नोबेल का होगा, जो सोमवार को घोषित किया जाएगा.

लेकिन इन पुरस्कारों में सबसे ज्यादा नजर शांति पुरस्कार पर होती है, जिसका एलान इस शुक्रवार को किया जाएगा. नॉर्वे में नोबेल कमेटी के अध्यक्ष थोर्बयोर्न यागलैंड का कहना है कि इस साल का पुरस्कार बेहद दिलचस्प होगा. उन्होंने नॉर्वे टीवी से कहा, "जिन लोगों का नामांकन किया गया है, उसे देखते हुए मैं कह सकता हूं कि यह एक दिलचस्प पुरस्कार होगा."

Norwegen China Friedensnobelpreis Verleihung an Liu Xiaobo in Oslo Flash-Galerie
तस्वीर: AP

नामांकन को सार्वजनिक नहीं किया जाता है लेकिन अटकलबाजियों का बाजार जरूर गर्म रहता है. दुनिया भर में 43 संगठन करीब 231 लोगों या संगठनों का नामांकन करती हैं. जिन लोगों को नामांकन का हक है, उनमें सांसद, पूर्व नोबेल पुरस्कार विजेता शिक्षा क्षेत्र के बड़े नाम और इस तरह की दूसरी शख्सियतें शामिल हैं. खबर है कि इस साल रूस के मानवाधिकार मेमोरियल को इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है.

जब कयासों की ही बात हो रही है, तो अमेरिका की सामाजिक कार्यकर्ता जीन शार्प का भी नाम चल रहा है, जिन्होंने अहिंसा पर जोर दिया है. 84 साल की लेखिका को हाल ही में एक पुरस्कार मिला है. अब तक कुल 15 बार यह पुरस्कार महिलाओं को मिल चुका है. इनमें भारत की मदर टेरेसा से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और फलीस्तीनी नेता यासिर अराफात का नाम भी शामिल है.

शांति के अलावा साहित्य के विजेताओं पर भी खूब चर्चा होती है. पिछले साल लंबे इंतजार के बाद किसी कवि को नोबेल का साहित्य पुरस्कार दिया गया. इस बार चर्चा किसी अमेरिकी लेखक की हो रही है. पिछली बार 1993 में टोनी मॉरिसन के रूप में किसी अमेरिकी लेखक को नोबेल का साहित्य पुरस्कार मिला है.

एजेए/एमजी (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी