1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सही कह रही हैं ममता बनर्जी: प्रणब मुखर्जी

३० अगस्त २०१०

वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने माओवादी नेता की मुठभेड़ के संबंध में रेल मंत्री ममता बनर्जी का बचाव किया है. मुखर्जी का कहना है कि ममता बनर्जी का बयान सही है. चेराकुरी राजकुमार उर्फ आजाद की मौत पर विवाद तेज.

https://p.dw.com/p/Oz5J
तस्वीर: UNI

रविवार को वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा, ''मुझे लगता कि उन्होंने कोई गलत बात कही. इस बारे में मेरी प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और ममता बनर्जी से बात हुई और ममता से अपनी राय विस्तार से बताई.''

हालांकि मुखर्जी मुठभेड़ पर गोल मोल जवाब दे गए. उन्होंने कहा, ''ममता ने कहा कि अगर आजाद बातचीत की कोशिश करने की वजह से मारा गया तो केंद्र सरकार को जवाब देना होगा.'' माओवादियों का आरोप है कि आजाद को पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ में मारा. कथित मुठभेड़ में एक पत्रकार हेमचंद पांडे की भी मौत हुई.

आजाद और पांडे को आंध्र प्रदेश के जंगलों में पुलिस ने मुठभेड़ में मारने का दावा किया. कथित मुठभेड़ दो जुलाई को हुई. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि आजाद को बेहद करीब से गोली मारी गई. रेल मंत्री ममता बनर्जी भी आजाद की मौत की निंदा कर चुकी है. लालगढ़ की रैली में ममता ने आजाद की मौत को गलत कदम बताया.

रैली के बाद विपक्ष ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उनका हवाला देते हुए सरकार से भी माओवाद पर नीति स्पष्ट करने को कहा गया. लेकिन अब सरकार ने साफ कर दिया है कि वह रेल मंत्री ममता बनर्जी के साथ खड़ी है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें