सही कह रही हैं ममता बनर्जी: प्रणब मुखर्जी
३० अगस्त २०१०रविवार को वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा, ''मुझे लगता कि उन्होंने कोई गलत बात कही. इस बारे में मेरी प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और ममता बनर्जी से बात हुई और ममता से अपनी राय विस्तार से बताई.''
हालांकि मुखर्जी मुठभेड़ पर गोल मोल जवाब दे गए. उन्होंने कहा, ''ममता ने कहा कि अगर आजाद बातचीत की कोशिश करने की वजह से मारा गया तो केंद्र सरकार को जवाब देना होगा.'' माओवादियों का आरोप है कि आजाद को पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ में मारा. कथित मुठभेड़ में एक पत्रकार हेमचंद पांडे की भी मौत हुई.
आजाद और पांडे को आंध्र प्रदेश के जंगलों में पुलिस ने मुठभेड़ में मारने का दावा किया. कथित मुठभेड़ दो जुलाई को हुई. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि आजाद को बेहद करीब से गोली मारी गई. रेल मंत्री ममता बनर्जी भी आजाद की मौत की निंदा कर चुकी है. लालगढ़ की रैली में ममता ने आजाद की मौत को गलत कदम बताया.
रैली के बाद विपक्ष ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उनका हवाला देते हुए सरकार से भी माओवाद पर नीति स्पष्ट करने को कहा गया. लेकिन अब सरकार ने साफ कर दिया है कि वह रेल मंत्री ममता बनर्जी के साथ खड़ी है.
रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह
संपादन: ए कुमार