साठा में पाठा जयसूर्या
९ जून २०११2007 में सनथ जयसूर्या ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. सीमित ओवरों के क्रिकेट में वह बने रहे, हालांकि राष्ट्रीय टीम में उन्हें कम ही मौके मिले. 2009 में उन्होंने आखिरी बार राष्ट्रीय टीम के सदस्य के तौर पर वनडे मैच में भाग लिया. 2010 में राष्ट्रीय कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले 20 खिलाड़ियों की सूची में भी उन्हें शामिल नहीं किया गया. विश्वकप के लिए 30 खिलाड़ियों की प्राथमिक सूची में तो वह थे, लेकिन 15 खिलाड़ियों की टीम में वह जगह नहीं बना पाए.
उपुल तरंगा की डोपिंग टेस्ट को लेकर विवाद और तिलकरत्ने दिलशान के घायल होने की वजह से अब जयसूर्या को मौका मिल रहा है. हालांकि दिलशान को वनडे टीम में रखा गया है, यह निश्चित नहीं है कि वह शुरू से ही फिट रहेंगे. टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाज थिलना काडाम्बी और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चंडीमल को भी वापस बुलाया गया है. कांडाम्बी टीम के उप कप्तान भी होंगे. समरवीरा, कापुगेडेरा और हेराथ को टीम में जगह नहीं मिली है.
अगर जयसूर्या 11 खिलाड़ियों की अंतिम टीम में आते हैं, तो इसे पिछले दशकों की सबसे जबरदस्त वापसी मानी जाएगी. अब तक वह 444 वनडे मैचों में 13428 रन बना चुके हैं. साथ ही उनके खाते में 322 विकेट भी हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ
संपादन: ए जमाल