1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"सानिया नहीं बल्कि फॉर्म की वजह से शोएब टीम में नहीं"

१४ जुलाई २०१०

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर यावर सईद ने इन खबरों को गलत बताया है कि शोएब मलिक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में अनुशासनात्मक आधार पर नहीं लिया गया. उनके मुताबिक खराब फॉर्म की वजह से उन्हें टीम में जगह नहीं मिली.

https://p.dw.com/p/OIWz
अच्छी फॉर्म में नहीं मलिकतस्वीर: AP

मीडिया में ऐसी खबरें थीं कि मंगलवार से लॉर्ड में शुरू हुए पहले टेस्ट के लिए मलिक को इसीलिए पाकिस्तानी टीम में नहीं लिया गया कि उन्होंने अपनी पत्नी सानिया मिर्जा के साथ वक्त गुजारने के लिए कई अभ्यास सत्रों में हिस्सा नहीं लिया. लेकिन यावर ने इन खबरों को बेबुनियाद बताकर खारिज किया है. उनके मुताबिक, "टीम का चयन बहुत पहले ही हो गया था और चयन समिति ने मलिक को खराब फॉर्म की वजह से ही टीम में जगह नहीं दी."

मलिक ने इसी साल भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से हैदराबाद में शादी रचाई. हर तरफ छाई रहने वाली इस शादी के बाद मलिक को राष्ट्रीय टीम में बुलाया गया और उन्होंने पिछले महीने एशिया कप भी खेला. इससे पहले मलिक पर पीसीबी ने एक साल की पाबंदी लगा रखी थी. लेकिन अपील के बाद इस पाबंदी को खत्म कर दिया गया.

मीडिया की खबरों से मलिक भी हैरान हैं और उनके मुताबिक हर प्रैक्टिस सेशन में उन्होंने हिस्सा लिया है. वह भी टीम में चयन न होने की वजह अपनी खराब फॉर्म को मानते हैं. वह कहते हैं, "अगर हम होटल से बाहर भी जाते हैं तो टीम प्रबंधन को बताकर और उनकी इजाजत लेने के बाद ही जाते हैं. मेरा चयन इसलिए नहीं हुआ क्योंकि इस दौरे की चयन समिति ने सोचा कि इस टेस्ट के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका देना बेहतर रहेगा. साथ ही मैं अपनी बेहतरीन फॉर्म को पाने की कोशिश कर रहा हूं."

पीसीबी ने टीम प्रबंधन को सख्त हिदायतें दी है कि किसी भी खिलाड़ी के साथ कोई ढिलाई न बरती जाए और नियम कायदे तोड़ने वाले खिलाड़ियों से सख्ती से निपटा जाए. इस बीच सूत्रों ने कहा है कि मलिक और तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पिछले महीने राष्ट्रीय टीम में वापसी के बाद सबसे अच्छे तरीके से पेश आ रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः प्रिया एसेलबोर्न