1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सानिया फ्रेंच ओपन डबल्स फाइनल में

२ जून २०११

सानिया मिर्जा अपनी रूसी जोड़ीदार एलेना वेसनिना के साथ फ्रेंच ओपन डबल्स के फाइनल में पहुंच गई हैं. बुधवार को उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में लीजेल हूबर और लीजा रेमंड की अमेरिकी जोड़ी को हराया.

https://p.dw.com/p/11SlB
Die indische Tennisspielerin Sania Mirza im Training für die Commonwealth Games 2010 in Neu Delhi am 1.10.2010
सानिया मिर्जातस्वीर: UNI

105 मिनट तक चले सेमीफाइनल मैच को सानिया और एलेना ने 6-3, 2-6, 6-4 से जीत लिया. फाइनल में उनका मुकाबला चेक गणराज्य की जोड़ी आंद्रेय लावाकोवा और लूसी राडेका से होगा. इस जोड़ी ने दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले में अमेरिका की वेनिया किंग और कजाकिस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा की जोड़ी को आसानी से 6-3, 6-3 से हराया.

सानिया और एलेना ने पहला सेट आधे घंटे में जीत लिया. दूसरा सेट 38 मिनट तक चला. और इसमें अमेरिकी जोड़ी सानिया और एलेना पर हावी रही. लेकिन तीसरे सेट में एक बार फिर सानिया का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला. मैच के दौरान सानिया के बाएं घुटने के नीचे पट्टी बंधी दिखी, लेकिन उन्होंने इसका असर खेल पर नहीं पड़ने दिया.

Athlete Mahesh Bhupathi supporting Nike India's Bleed Blue Campaign for the Indian National Cricket Team at the Nike Store in Bandra, in Mumbai on Monday. Der Tennisspieler Mahesh Bhupathi bei einer Werbeveranstaltung für Nike in Mumbai am 13.9.2010
महेश भूपति के साथ जीता ऑस्ट्रेलियन ओपनतस्वीर: UNI

सानिया इसके साथ ही तीसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में उतरेंगी. इस से पहले वह दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स मुकाबले के फाइनल में खेल चुकी हैं. दोनों बार वह महेश भूपति के साथ फाइनल में पहुंची. 2009 का ग्रैंड स्लैम तो उनके नाम रहा, लेकिन उससे पहले 2008 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. हालांकि यह पहली बार है जब वह महिला डबल्स के ग्रैंड स्लैम फाइनल में खेल रही हैं.

सानिया ने फरवरी महीने से एलेना वेसनिना के साथ जोड़ी बनाई है. मार्च में इस जोड़ी ने इन्डियन वेल्स और अप्रेल में चार्लेस्टन में जीत हासिल की.

रिपोर्ट: पीटीआई/ईशा भाटिया

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें