1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सामान्य दर्शक बन बॉक्सिंग देखने पहुंचे राहुल गांधी

१० अक्टूबर २०१०

कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी बॉक्सिंग को इतना पसंद करते हैं कि विंजेद्र सिंह का मैच देखने के लिए वह कॉमनवेल्थ गेम्स में पहुंचे. और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वह विजेंदर से गले भी मिले.

https://p.dw.com/p/PaWV
तस्वीर: UNI

राहुल गांधी ने पूरी तन्मयता से बॉक्सिंग रिंग में जारी मैच देखा जहां भारतीय खिलाड़ी अपने दांव पेंच दिखा रहे थे. बताया जाता है कि राहुल बॉक्सिंग में विशेष रुचि के कारण खेल देखने आए थे. उन्हें किसी तरह का औपचारिक निमंत्रण नहीं भेजा गया.

भारत के बॉक्सिंग संघ के उपाध्यक्ष भूपिंदर सिंह ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया, "राहुल को निजी तौर पर इस खेल में रुचि है. उन्होंने द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी ओपी भारद्वाज से मुक्केबाजी सीखी है. तो वह एक सामान्य दर्शक की तरह मुक्केबाजी का यह मैच देखने पहुंचे. हमने उन्हें कोई खास निमंत्रण नहीं भेजा."

भूपिंदर सिंह ने कहा कि इन दिनों बॉक्सिंग बहुत लोकप्रिय हो रहा है और बहुत लोग इस खेल में रुचि ले रहे हैं, राहुल भी इस खेल को पसंद करते हैं.

शुक्रवार को हुए मैच में राहुल गांधी ने ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता विजेंदर सिंह का मैच देखा. इसके बाद जब सुरंजय सिंह ने मोहम्मद फौद को क्वॉर्टर फाइनल में हराया, उस मैच में भी राहुल दर्शक दीर्घा की पिछली सीट पर बैठे थे.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें