सायना नेहवाल विश्व में तीसरे नंबर की खिलाड़ी बनीं
२५ जून २०१०सितारा बैडमिन्टन खिलाड़ी सायना नेहवाल का लक्ष्य पहले नंबर पर काबिज होना है और इस दिशा में वह तेजी से बढ़ रही हैं. उन्होंने हाल ही में पहले इंडिया ओपन ग्रां प्री और फिर बाद में सिंगापुर ओपन खिताब जीता था. इसके साथ ही विश्व में उनकी वरीयता बढ़ गई और अब वह तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं.
सायना नेहवाल से ऊपर चीन की दो बैडमिन्टन खिलाड़ियों यहान वांग और जिन वांग ने जगह बना रखी है. इसके बाद 64791.2637 अंकों के साथ सायना नेहवाल तीसरे नंबर पर हैं.
सायना इससे पहले पांचवें नंबर पर भी कब्जा जमा चुकी हैं. इस साल मार्च में प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड बैडमिन्टन चैंपियनशिप में सेमीफाइनल तक पहुंच कर सायना ने यह काम किया था. लेकिन इसके बाद के हफ्तों में उनकी रैंकिंग पिछड़ गई और वह छठे नंबर पर चली गईं.
सायना इस वक्त इंडोनेशिया ओपन बैडमिन्टन टूर्नामेंट में खेल रही हैं और लगातार तीसरे खिताब की ओर बढ़ती दिख रही हैं. वह इस मुकाबले के क्वार्टर फाइनल तक पहुंच चुकी हैं. पुरुषों के वर्ग में भारत के चेतन आनंद 16वें, पी कश्यप 27वें और अरविंद भट्ट 28वें नंबर पर हैं.
रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल
संपादनः एम गोपालकृष्णन