सिंगापुर भी फेटल का
२२ सितम्बर २०१३सिंगापुर की रेस रात में होती है और इसमें किसी नए नतीजे का इंतजार था. लेकिन फेटल ने पहले नंबर से शुरुआत की और इसी नंबर पर रेस खत्म कर दी. इसके साथ ही वह करियर में जीत के लिहाज से फॉर्मूला वन इतिहास के चौथे सबसे बड़े ड्राइवर बन गए. यह उनके करियर की 33वीं जीत थी. उनके आगे सिर्फ मिषाएल शूमाकर, एलेन पोर्स्ट और महान आयर्टन सेना ही हैं. शूमाकर के नाम कुल 91 जीत दर्ज हैं.
पोल पोजीशन से रेस की शुरुआत करने वाले फेटल ने मरीना बे की गलियों में धूम मचा दी. हालांकि पहले मोड़ पर निको रोसबर्ग ने उन्हें पीछे धकेल दिया, लेकिन यह बढ़त वह संभाल नहीं पाए और रेड बुल की गाड़ी ने गुर्राहट के साथ उन्हें पीछे छोड़ दिया.
इसके बाद फेटल किसी बादशाह की तरह सिंगापुर की रेस ट्रैक पर घूमते रहे और उनके पीछे दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर के लिए संघर्ष होता रहा. इस सीजन की सातवीं जीत के बाद फेटल ने टीम रेडियो पर चिल्लाया, "यस, यस. इसे कंट्रोल कहते हैं. कार जबरदस्त थी. यह पूरी तरह टीम की जीत है."
ओलोंजो से 60 अंक आगे
हालांकि जीत के बाद सिंगापुर में जमा फॉर्मूला वन के प्रेमियों ने फेटल के खिलाफ तंज भरे नारे भी लगाए. सिंगापुर में यह फेटल की लगातार तीसरी जीत है और इस हैट ट्रिक के साथ ही वह अपने सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी फरारी के फर्नांडो ओलोंजो से 60 अंक आगे निकल आए हैं. फेटल एक बेमिसाल ड्राइवर के साथ थोड़े अक्खड़ स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं.
रेड बुल के प्रिंसिपल क्रिस्टियान होर्नर ने कहा कि फेटल अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में दिखे. हालांकि रेस में जब 26वें लैप में टोरो रोसो के डानियल रिकियार्डो की कार भिड़ गई, तो पीले झंडे खींच दिए गए और सेफ्टी कार को ट्रैक पर उतरना पड़ा. पीले झंडे का मतलब खतरा होता है, जिसके बाद आयोजक फैसला करते हैं कि क्या रेस के दौरान गति को सीमित रखना है. अगर सीमित रखना है, तो सेफ्टी कार को ट्रैक पर उतार दिया जाता है और सभी कारों को इसके पीछे ही ड्राइव करना होता है.
हालांकि फेटल को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ा. फरारी के फर्नांडो ओलोंजो ने हालांकि खराब शुरुआत के बाद शानदार बढ़त हासिल की और आखिर में दूसरे नंबर पर रेस खत्म की. फिर भी वह फेटल से लगभग आधा मिनट पिछड़ गए. इसके बावजूद दूसरा नंबर उनके लिए काफी अहमियत रखता है. इसकी मदद से सीजन में उनके चैंपियन बनने की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता.
एजेए/आईबी (एपी, एएफपी, रॉयटर्स)