सिडनी में ऑस्ट्रेलिया जीत से आठ विकेट दूर
५ जनवरी २०१२पारी की हार टालने के लिए टीम इंडिया को अब भी 354 रन बनाने हैं और उसके हाथ में सिर्फ आठ विकेट हैं. शुक्रवार को बारिश की संभावना है, भारत दुआ करेगा कि बूंदाबांदी नहीं बल्कि घड़ाघड़ाहट के साथ झमाझम बारिश हो जाए.
इससे पहले मैच का तीसरा दिन भारत के लिए कोई राहत लेकर नहीं आया. 482 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तेजी से रन बनाए. तीन दिन तक क्रीज पर डटे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने गुरुवार को तिहरा शतक जमा दिया. उन्होंने 329 रन की नाबाद पारी खेली. क्लार्क ने शानदार कप्तानी का प्रदर्शन करते हुए पारी घोषित भी कर दी.
वह चाहते तो ब्रायन लारा का 400 रन का रिकॉर्ड तोड़ सकते थे. वह छह रन और बनाते तो बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बड़ी पारी खेलने का मार्क टेलर (334) का रिकॉर्ड तोड़ देते. लेकिन क्लार्क इस चक्कर में नहीं पड़े. उनकी नजर मैच जीतने पर लगी रहीं.
क्लार्क के साथ माइकल हसी ने भी अपना विकेट बिना फेंके शानदार ढंग से 150 रन जड़े. 659 पर पारी घोषित करने के बाद क्लार्क ने भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया.
विदेशी धरती, दूसरी पारी और भारी दबाव. यह परिस्थितियां टीम इंडिया के धाकड़ों का विकेट गिराने के लिए काफी थीं. चौथे ही ओवर में वीरेंद्र सहवाग का विकेट गिरा. उन्होंने चार रन बनाए. लेकिन भारतीय टीम की उम्मीदों को सबसे बड़ा झटका हिलफेनहाउस ने दिया. हिलफेनहाउस दीवार में सुराख कर गए. बैट और पैड के बीच से गेंद निकालते हुए उन्होंने 29 पर खेल रहे द्रविड़ को क्लीन बोल्ड कर दिया.
फिलहाल क्रीज पर गौतम गंभीर और सचिन तेंदुलकर हैं. गंभीर 68 पर और मास्टर ब्लास्टर आठ रन पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया भाग्यशाली है कि खेल खत्म होने तक उसके तीन विकेट नहीं गिरे. पैटिनसन की गेंद पर गंभीर गच्चा खा गए लेकिन ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ब्रैड हैडिन बॉल लपकने में नाकाम रहे.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: महेश झा