"सिर्फ पैसों के लिए निभाए कई रोल"
१४ जुलाई २०११60 साल के अभिनेता ने कहा, "मैंने घटिया रोल भी किए हैं क्योंकि मुझे अच्छे पैसे मिले. आराम से जीने के लिए वैसे रोल करने पड़ते हैं क्योंकि कला फिल्मों से आपको ज्यादा पैसे नहीं मिलते."
राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके अदाकर ने कहा कि आज कल स्टार्स पर आधारित फिल्में बन रही हैं. पुरी ने कहा, "मैं मुद्दों पर आधारित फिल्म करना चाहता हूं लेकिन बड़े डायरेक्टर जैसे प्रकाश झा, विशाल भारद्वाज, विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार संतोषी मुद्दों को नहीं, बल्कि सितारों को ध्यान में रख कर फिल्में तैयार कर रहे हैं."
ओम पुरी की अगली फिल्म खाप है, जो इज्जत के नाम पर हत्या से जुड़े मुद्दे पर है. फिल्म में वह एक खाप पंचायत के सरपंच बने हैं. उन्होंने कहा, "लोगों को इस मुद्दे के प्रति जागरूक करना जरूरी है. मैं यह फिल्म करना चाहता था क्योंकि मुझे लगता था कि इस तरह की फिल्मों की जरूरत है."
ओम पुरी का कहना है, "राजनीतिक पार्टियों को भी आगे आना चाहिए. खाप के लोग प्रभावशाली होते हैं और नेता उनके मामले में दखल नहीं देना चाहते क्योंकि इससे उनका वोट बैंक प्रभावित हो सकता है." शानदार अभिनय के लिए जाने जाने वाले पुरी इन दिनों करण जौहर की फिल्म अग्निपथ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में रितिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा भी हैं. उनका कहना है, "मैंने पुरानी अग्निपथ नहीं देखी है और देखना भी नहीं चाहता हूं. मैं नई फिल्म में पुलिस अधिकारी के रोल में कुछ नया देना चाहता हूं."
उन्होंने रितिक की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अमिताभ के रोल का अच्छा मुकाबला किया है. उन्होंने बताया कि दो सीन में वह रितिक के साथ हैं और अपने रितिक ने अपने शॉट्स के साथ पूरा न्याय किया है.
पंजाब के एक छोटे से गांव में पैदा हुए ओम पुरी ने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से पढ़ाई की है. उनके नाम आक्रोश, जाने भी दो यारो, और अर्धसत्य जैसी फिल्में हैं. वह कई अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.
रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल
संपादनः ए कुमार