सीरिया को हथियार बेचे जाने पर ईयू की रोक
१० मई २०११यूरोपीय संघ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सीरिया को हथियार बेचे जाने पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है. यूरोपीय संघ का मानना है कि इन हथियारों को प्रदर्शनकारियों के दमन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा 13 सीरियाई अधिकारियों के खिलाफ पाबंदियां लगाई गई हैं. उन्हें यूरोपीय देशों का वीजा जारी करने पर रोक लग गई है और संपत्ति जब्त कर लिए जाने का फैसला लिया गया है. सीरिया के खिलाफ ये पाबंदियां मंगलवार से प्रभावी हो जाएंगी.
दमनकारी रवैया
सीरिया में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और सरकार पर आरोप लगे हैं कि वह प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दमनकारी रवैया अपनाए हुए है. सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की मौत की आशंका जताई जा रही है. सीरियाई शहरों होम्स, डेरा और बानियास में हालात खराब हैं. मुश्किलों में घिरे सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद ने कहा है कि जल्द ही प्रदर्शनकारियों पर काबू पा लिया जाएगा. सीरियाई सरकार पर आरोप लगे हैं कि प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए भारी हथियारों और टैंकों का इस्तेमाल किया गया है.
यूएन टीम को रोका
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि मानवीय राहत पहुंचाने वाली उसकी एक टीम को डेरा शहर में जाने से रोक दिया गया है. डेरा में आशंका है कि सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की मौत हुई है. संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार मामलों के प्रमुख वेलेरी एमोस ने बताया, "हम डेरा पहुंचने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन सरकार ने हमें जाने से रोक दिया. मैं और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहा हूं कि ऐसा क्यों हुआ. हमें आश्वासन दिया गया है कि हम इस हफ्ते के आखिर तक वहां जा सकते हैं."
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने बशर अल असद से आग्रह किया है कि प्रदर्शनों के खिलाफ सख्त रवैया अख्तियार किए जाने की जांच कराने में सहयोग करें. मानवाधिकार संगठनों के मुताबिक अब तक 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि आठ हजार लोगों को या तो हिरासत में लिया जा चुका है या फिर वे लापता हैं. सीरिया में पिछले आठ हफ्तों से राजनीतिक सुधारों की मांग के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: वी कुमार