सीरिया में प्रदर्शन, 24 की मौत
२ जुलाई २०११मानवाधिकार के लिए काम करने वाले तुर्की के एक वकील राजान जाईतोना ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में बताया कि सात लोगों की होम्स शहर में मौत हुई है, जहां सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ एक बड़ी रैली निकाली गई. राजान जाईतोना के अनुसार 14 लोगों की उत्तर पश्चिमी प्रांत इदलिब में मौत हुई. तुर्की की सीमा के पास इस प्रांत में सीरियाई सुरक्षाबलों ने टैंकों और हेलिकॉप्टरों की मदद से अभियान जारी रखा हुआ हैं.
अब तक के सबसे बड़े प्रदर्शन
सीरिया में शुक्रवार को हमा शहर में भी राष्ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए गए, जिसमें दो लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया. सीरिया में लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं के अनुसार मार्च में देश में विरोध आंदोलन की शुरुआत से अब तक यह सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन रहा. अरब टेलीविजन अल जजीरा के अनुसार सीरियाई शहर दार अल जहूर में भी जुम्मे की नमाज के बाद सीरियाई राष्ट्रपति के खिलाफ एक विरोध रैली निकाली गई, जिसमें 30 हजार लोगों ने हिस्सा लिया. प्रदर्शनकारी यह मांग कर रहे थे कि बशर अल असद सरकार छोड़ दें. इसी तरह का एक प्रदर्शन एन अल अरब में भी किया गया, जहां प्रदर्शनकारियों ने "सीरिया के लोग एक हैं और उनकी एक ही मांग है" के नारे लगाए. यू ट्यूब पर डाले गए एक वीडियो में देखा गया कि लोग हाथ में तख्तियां ले कर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिन पर लिखा है "बशर हमारी जिंदगियों से बाहर निकल जाओ"
असद का समय खत्म
दूसरी ओर अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि सीरिया के राष्ट्रपति की सरकार के हाथ से समय फिसलता जा रहा है. अमेरिकी विदेश मंत्री ने लिथुआनिया के दौरे पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, "दमिश्क में विपक्ष के साथ बैठक आयोजित करने की अनुमति दे देना ही काफी नहीं है. मुझे सीरिया और तुर्की के पास प्रदर्शनकारियों के खिलाफ जारी हिंसा की रिपोर्टों से धक्का पहुंचा है."
मार्च में देश में प्रदर्शनों की शुरुआत के बाद से सीरिया में सरकार ने विदेशी मीडिया पर रोक लगा दी है. इस कारण देश की आंतरिक स्थिति और वहां होने वाली घटनाओं की पुष्टि संभव नहीं है. स्थानीय मीडिया और मानवाधिकार संगठनों के अनुसार सीरिया में पिछले तीन महीनों में कम से कम 1400 नागरिकों की मौत हो चुकी है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया
संपादन: एन रंजन