सूपड़ा साफ न किया तो मायूसी होगी: क्लार्क
२२ जनवरी २०१२चार मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 3-0 से आगे हैं. आखिरी टेस्ट 24 जनवरी से खेला जाना है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क चाहते हैं कि आखिरी मैच भी अपने नाम किया जाए. क्लार्क कहते हैं, "ताकतवर भारतीय टीम को 4-0 से हराना है, अगर नतीजा इससे जरा भी कम हुआ तो हम सब को निराशा होगी."
मेजबान टीम के कप्तान के मुताबिक टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम टेस्ट रैकिंग में दूसरे स्थान पर थी. दूसरे नंबर की टीम को इस तरह पानी पिलाने से क्लार्क काफी खुश हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई भी नामी गिरामी गेंदबाज नहीं है. ज्यादातर नए और युवा गेंदबाज हैं, जिन्होंने शूरमा कहे जाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के सारे नट बोल्ट खोल दिए.
ऑस्ट्रेलियाई टीम एडिलेड में भी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेगी. कप्तान कहते हैं, "एडिलेड में चुनौती ज्यादा होगी. अकसर एडिलेड का विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा रहता है. वहां गेंद कम उछलती है और मूवमेंट भी कम रहता है. भारत को पहली बार सीरीज में अपने घर के समान कुछ परिस्थितियां मिलेगी. इस लिहाज से कहा जाए तो हमारे गेंदबाजों को काफी मेहनत करनी होगी."
वैसे एडिलेड में भारत सन 2000 के बाद कोई मैच नहीं हारा है. लेकिन इस बार एडिलेड की हार जीत बहुत ज्यादा मायने नहीं रखती. टीम इंडिया ढाई, तीन या चार दिन में सीरीज के तीनों मैच गवां चुकी है. एडिलेड में उसका प्रदर्शन सिर्फ कुछ खिलाड़ियों के व्यक्तिगत रिकॉर्डों और के लिए ही याद किया जाएगा. ऐसे व्यक्तिगत रिकॉर्डों के लिए जिनका जिक्र होने पर इस दौरे में मिली शर्मिंदगी भी सामने आएगी.
रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह
संपादन: एन रंजन