1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सेक्स स्कैंडल में बर्लूस्कोनी पर चलेगा मुकदमा

१५ फ़रवरी २०११

नाबालिग लड़की के साथ पैसे देकर सेक्स करने और सत्ता के दुरुपयोग के आरोप में इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लूस्कोनी पर मुकदमा चलेगा. मुकदमे की पहली सुनवाई 6 अप्रैल को होगी. बर्लूस्कोनी मुकदमे के लिए तैयार.

https://p.dw.com/p/10HKG
मुश्किल में बर्लूस्कोनीतस्वीर: AP

इटली में जज क्रिस्टिना दी सेन्सा ने अपने आदेश में प्रधानमंत्री बर्लूस्कोनी के खिलाफ मुकदमा शुरू करने का आदेश दिया. बर्लूस्कोनी के वकील ने कहा है कि वह मानकर चल रहे थे कि जज प्रधानमंत्री के खिलाफ मुकदमा शुरू करने का आदेश देगा.

बर्लूस्कोनी पर आरोप है कि उन्होंने मोरक्को मूल की करीमा अल महरूग के साथ तब साथ पैसे देकर सेक्स संबंध बनाए जब वह 17 साल की थीं. बर्लूस्कोनी पर आरोप है कि उन्होंने करीमा को 7000 यूरो दिए.

करीमा अल महरूग, रूबी के नाम से भी जानी जाती हैं. रूबी को जब एक चोरी के मामले में पुलिस ने हिरासत में ले लिया तो बर्लूस्कोनी पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस पर रिहा कराने का दबाव डलवाया.

Flash-Galerie Berlusconis Skandale Ruby Party
रूबीतस्वीर: picture alliance/dpa

बर्लूस्कोनी उनके साथ पैसे देकर सेक्स से इनकार करते हैं. वह अपने पद के दुरुपयोग से भी इनकार करते हैं लेकिन मानते हैं कि उन्होंने पुलिस को तब फोन किया जब रूबी चोरी के एक मामले में हिरासत में थीं.

आलोचना झेल रहे बर्लूस्कोनी इस विवाद के चलते अपने पद से इस्तीफा देने से इनकार कर चुके हैं. इटली में रविवार को महिलाओं ने एक मोर्चा निकाल कर बर्लूस्कोनी के खिलाफ प्रदर्शन भी किया लेकिन वह इससे बेपरवाह हैं.

74 साल के सिल्वियो बर्लूस्कोनी ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को घिनौना और शर्मनाक करार दिया है. हालांकि वेटिकन और इटली के व्यवासायिक संगठन उन पर दबाव डाल रहे हैं. जनतम सर्वेक्षण में भी बर्लूस्कोनी को लोकप्रियता में कमी आती दिख रही है.

वहीं इटली के आर्थिक मामलों के मंत्री गुइलो ट्रेमोंटी की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है. बर्लूस्कोनी के हटने की स्थिति में उन्हें ही प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में देखा जा रहा है.

Anti-Berlusconi-Proteste Rom Italien Flash-Galerie
तस्वीर: AP

मिलान में अभियोजन पक्ष के वकीलों ने अपील की थी कि बर्लूस्कोनी के खिलाफ सेक्स स्कैंडल मामले में मुकदमा चलाया जाए. इटली में नाबालिग लड़की के साथ पैसे देकर सेक्स करना अपराध है. अब 6 अप्रैल से मुकदमे की कार्रवाई शुरू होगी.

बर्लूस्कोनी ने अपने बचाव में कहा है कि वह महिलाओं के साथ हमेशा सम्मान से पेश आए हैं और उन्होंने महिलाओं का ख्याल रखा है. "मैंने हमेशा महिलाओं के साथ ऐसा बर्ताव किया है कि हर महिला को लगे कि वह खास है." लेकिन मीडिया रिपोर्टों में प्रधानमंत्री बर्लूस्कोनी की एक और तस्वीर भी सामने आती है. मिलान के पास उनके बंगले में बड़ी पार्टियां होती हैं जिसमें सेक्स पार्टियों के आयोजन के आरोप लगते है.

बर्लूस्कोनी ने युवा महिलाओं के प्रति अपने आकर्षण को कभी छिपाने की कोशिश नहीं की है और उनका कहना है कि इसमें गैरकानूनी कुछ भी नहीं है. उनके वकीलों ने ऐसे गवाहों के बयान पेश किए हैं जिससे यह साबित करने की कोशिश की गई है कि उनके बंगले पर होने वाली पार्टियां सिर्फ खाने पीने तक ही सीमित रहती हैं.

बर्लूस्कोनी पर मुकदमे की पैरवी करने वाले अभियोजन पक्ष से प्रधानमंत्री खासे खफा हैं. बर्लूस्कोनी ने कहा कि यह शर्मनाक है और बिना किसी वजह के उनके मेहमानों के सम्मान को ठेस पहुंचाई जा रही है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी