सोची की कुछ तस्वीरें
विंटर ओलंपिक को लेकर भले ही दुनिया के कई हिस्सों में ज्यादा चर्चा न हो. लेकिन इनकी तस्वीरें जरूर ऐसी होती हैं कि मन मोह लें.
खरा सोना
रूस के येगवेनी प्लूशेंको ने भले ही सफेद बर्फ पर अपना कारनामा दिखाने के लिए काली पोशाक चुनी हो, लेकिन उनका करिश्मा उन्हें सीधे सुनहरी पंक्ति में खड़ा करता है. उन्होंने फिगर स्केटिंग में स्वर्ण जीता.
जीत की खुशी
सफेद पोशाक वाले स्विट्जरलैंड के डारियो कोलोगना ने स्वीडन के मार्कुस हेलनर को पछाड़ते हुए आखिरी रेखा पार की.
निकल आए जज्बात
डारियो कोलोगना ने जब स्कीएथलोन में जीत हासिल की, तो पुरस्कार समारोह में उनकी भावनाएं कुछ इस तरह निकल आईं.
आसमान से बात
फिनलैंड की एनी रुकायारवी महिलाओं की स्लोपस्टाइल मुकाबले के दौरान. रूस के सोची शहर में कई जगहों पर बर्फ के खेल के लिए खास माहौल बनाना पड़ा है.
ओलंपिक की शान
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ गर्मियों की तरह सर्दियों के ओलंपिक भी हर चार साल पर कराता है. ओलंपिक के पांच छल्ले इसकी शान बढ़ाते हैं.
निकलें सबसे आगे
नॉर्वे के आक्सेल स्वींडाल पुरुषों के डाउनहिल रेस मुकाबले में हिस्सा लेते हुए. ये मुकाबला बर्फ के कुछ मुश्किल खेलों में गिना जाता है.
अद्भुत छलांग
इटली के क्रिस्टोफ इनरहोफर भी स्की डाउनहिल मुकाबले में एक अहम छलांग लगाते हुए.
सीधे लेट कर
जर्मनी के फेलिक्स लॉख ने स्लेज मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. नतीजा हुआ कि जर्मनी की तरफ से स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने.
जरा संभल कर..
अमेरिका की जेमी एंडरसन ने महिलाओं के स्नोबोर्ड स्लोपस्टाइल मुकाबले में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया. उन्हें इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक मिला.
और पूरी हुई रेस
जेमी एंडरसन ने कुछ इस अंदाज में रोजा खूतोर पार्क में अपनी रेस पूरी की.